
HAPUR NEWS - प्रतिबंधित पशु तस्कर और कटान माफियाओ से पुलिस की मुठभेड़ एक आरोपी गिरफ्तार
प्रतिबंधित पशु तस्कर और कटान माफियाओ से पुलिस की मुठभेड़ एक आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता संजीव वशिष्ट
धौलाना । पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर तेजवीर सिंह के निर्देशन में थाना धौलाना पुलिस अपराध की रोकथाम एवं शातिर/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान रात्रि में चेकिंग / गस्त पर कार्यरत थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से अवैध प्रतिबंधित पशु कटान होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार जब दबिश दी तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली से एक तस्कर दिलदार पुत्र अल्यार निवासी ग्राम नारायणपुर मढैया थाना धौलाना जनपद हापुड़ घायल हो गया जिसे पुलिस ने तत्काल कब्जे में ले लिया जबकि उसके अन्य साथी अलाउदीन पुत्र बादल, 2. वकील पुत्र इस्लाम 3.शमशाद पुत्र अब्दुल रहीम 4. सहिजुद्दीन उर्फ मोगली पुत्र सरीफ 5. शरीफ पुत्र लाल मौहम्मद समस्त नि० ग्राम नारायणपुर मढैया थाना धौलाना जनपद हापुड। अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिन्दा / खोखा कारतूस, 03 बाइक, करीब 01 कुंन्टल प्रतिबन्धित पशु मांस व पशु कटान करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर लिये।
घायल गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया डॉक्टर द्वारा उसे उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने एकलव्य जारी कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मु०अ०सं० 219/21 धारा 307 भादवि(पुलिस मुठभेड) मु०अ०सं० 220 / 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा मु०अ०सं० 221 / 21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी अतिशीघ्र की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों / थानों से जानकारी की जा रही है।
0 Response to "HAPUR NEWS - प्रतिबंधित पशु तस्कर और कटान माफियाओ से पुलिस की मुठभेड़ एक आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें