
HAPUR NEWS - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सकों को शरारती द्वारा हतोत्साहित करने के संबंध में कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सकों को शरारती द्वारा हतोत्साहित करने के संबंध में कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हापुड की एक आवश्यक बैठक का आयोजन कोविड-19 महामारी के दौरान शरारती तत्वों द्वारा चिकित्सकों को हतोत्साहित करने के प्रयास को लेकर किया गया।
बैठक के दौरान जहां शरारती तत्वों द्वारा चिकित्सकों को हतोत्साहित करने के लिए कड़े शब्दों में निंदा की गई तो वही बैठक के दौरान निर्णय लेते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह को शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिनिधिमंडल बनाकर एक ज्ञापन भी दिया गया।
अपनी ज्ञापन के माध्यम से चिकित्सकों ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान चिकित्सक जहां अपनी जान की परवाह ना करते हुए जनपद से कोविड 19 महामारी को भगाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है तो वही शरारती तत्वों द्वारा चिकित्सकों के उत्साह को कमजोर किया जा रहा है जिसके चलते शरारती तत्वों द्वारा चिकित्सकों के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाकर अनगर्ल आरोपों का प्रचार किया जा रहा है। आरोपों के चलते चिकित्सकों का काफी मनोबल कमजोर हो रहा है और चिकित्सक मानसिक रूप से खुद को प्रताड़ित महसूस करने लगा जिसका निराकरण अति शीघ्र आवश्यक है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान हमारे संवाददाता से बात करते हुए आई० एम० ए० हापुड़ के डॉक्टर्स व सचिव ने कहा कि हमारे चिकित्सक सरकार द्वारा तय किए गए माप-दण्ड एवं दिशा-निर्देशों के अंतर्गत अपना कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं । इस राष्ट्रीय आपदा महामारी में शरारती तत्वों द्वारा किए जाने वाले ग़ैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार एवं कृत्य के लिए इनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायें।
इस दौरान आई एम ए के जनपद के प्रधान डॉ दिनेश गर्ग, सचिव डॉ विक्रांत बंसल. डॉ श्याम कुमार, डॉ आनन्द प्रकाश, डॉ पराग शर्मा, उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सकों को शरारती द्वारा हतोत्साहित करने के संबंध में कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें