HAPUR NEWS - लॉक डाउन में चला शहर सेनेटाइजर अभियान
लोक डाउन में शहर में चला सैनिटाइजर अभियान
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान अली
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण महामारी के बचाव के लिए सेकंड राउंड में नौं वार्डों में पावर स्प्रे टैंकर से सैनिटाइजर का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा वार्ड नंबर २९ में प्रेमी छाबड़ा सभासद के वार्ड में बाइक के पीछे रेहड़े पर २०० लीटर का टैंक और किट समेत पावर स्प्रे गन के माध्यम से प्रथम दिन गांधी कॉलोनी में लक्ष्मी नारायण मंदिर से सैनिटाइजर की शुरुआत की गई। जिसकी स्थानीय निवासियों ने पूरी प्रशंसा की। नगर अध्यक्ष ने नई मंडी, बाल्मीकि बस्ती, जवाहर कॉलोनी, नई मंडी मुख्य बाजार में सैनिटाइजर का कार्य किया गया।
लोगों के प्रति उनकी पूरी जिम्मेदारी है। अंजू अग्रवाल ने गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा और सभासद प्रेमी छाबड़ा ने निसहाय लोगों को प्रतिदिन अपनी रसोई में भोजन तैयार करा कर उनके घरों में वितरण कराने के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई. और बाइक के माध्यम से सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों लोगों के घरों में भोजन वितरित किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ प्रेमी छाबड़ा, विपुल भटनागर, विकास गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - लॉक डाउन में चला शहर सेनेटाइजर अभियान"
एक टिप्पणी भेजें