HAPUR NEWS - गुरुद्वारा प्रबंधक कमेठी ने किया मास्क का वितरण
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेठी ने किया मास्क का वितरण
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता ललित शर्मा
मेरठ-कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए आम जनमानस मे कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करते हुए आज गुरूद्वारा श्री गुरू सिह सभा,प्रबन्धक कमेटी,कंकर खेड़ा द्वारा शिव चौक कंकर खेड़ा पर राहगीरो को निशुल्क मास्क वितरण कीया गया!
उक्त अवसर पर उपस्थित जन एवं राहगीरो को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए गुरूदवारा श्री गुरू सिह सभा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा कोरोना के प्रकोप को हमे गम्भीरता से लेते हुए आवश्यकता पड़ने पर ही मास्क लगाकर बाहर निकल कर सोशल डिस्टेंस को पालन करना है!सुरक्षा मे ही बचाव है!हमे अपना एवं अपनो का ख्याल रखना चाहिए! जागरूकता एवं सावधानी से हम सबने मिलकर कोरोना को हराना है ! और समाज मे फिर वो ही दिन और खुशहाली लानी है! मास्क वितरण मे आज गुरबचन सिह ढिल्लो,धीर सिंह,अजीत सिंह,हरिमन्दिर सिह,परमिंदर सिंह,प्रिंस सिह,परमजीत सिह,बलबीर सिंह ने योगदान प्रदान किया।
0 Response to "HAPUR NEWS - गुरुद्वारा प्रबंधक कमेठी ने किया मास्क का वितरण"
एक टिप्पणी भेजें