HAPUR NEWS - ई-रिक्शा या ऑटो खाली या सवारी के साथ चलाया तो होंगी वैधानिक कार्यवाही सामान लेकर निकले तो मिलेगी छूट
ई-रिक्शा या ऑटो खाली या सवारी के साथ घूमेंगे तो होगी पुलिस कार्यवाही और अगर माल ले जा रहे हैं तो मिलेगी छूट
हापुड़ न्यूज़ लोकेश बंसल
हापुड़ । आज नगर कोतवाली पुलिस ने अतरपुरा चौपला पर काफी संख्या में चेकिंग के दौरान ई रिक्शा एवं आटो रिक्शा को रोक लिया जिनमें कुछ सवारियों से भरी थी तो कुछ खाली थी कुछ सामान से भरी हुई थी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान की रोकी गई एक ऑटो में चावल भरा था तो एक रिक्शा में गेहूं। दोनों ही वाहनों के चालकों से जब मीडिया द्वारा पूछताछ की गई तो दोनों के पास किसी भी प्रकार का बिल नहीं था इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अतरपुरा चौपला पहुंचे और उन्होंने खाली सभी ऑटो एवं ई रिक्शा को एक तरफ वैधानिक कार्यवाही के लिए एकत्रित करा कर गेहूं चावल या अन्य सामान से लदे ई रिक्शा ऑटो को आगे के लिए रवाना कर दिया इस दौरान कैमरे से बचते हुए नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना यह कहते नजर आए कि उन्हें सवारी ढोने वाली ई-रिक्शा एवं ऑटो को रोकने के आदेश मिले हैं सामान से भरी ऑटो के लिए नहीं जिस कारण सामान से भरे ऑटो को छोड़ा जा रहा है।
ऑटो चालक से जब हमारे द्वारा पूछताछ की गई कि यह आटो सवारी के लिए बनाया गया है अथवा माल ढोने के लिए या फिर माल का बिल क्यों नहीं है तो इन सवालों के जवाब देने में ऑटो चालक सिर्फ यही कहता रहा कि सहाब आगे से ऐसी गलती नहीं करूंगा।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या सवारी धोने के लिए बनाए गए इन छोटे वाहनों में बिना किसी बिल की माल को लाना ले जाना वैधानिक होगा या फिर अवैधानिक यह तो सब अधिकारियों की कार्यवाही के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
0 Response to "HAPUR NEWS - ई-रिक्शा या ऑटो खाली या सवारी के साथ चलाया तो होंगी वैधानिक कार्यवाही सामान लेकर निकले तो मिलेगी छूट"
एक टिप्पणी भेजें