-->
HAPUR NEWS - अवैध रूप से पशु कटान करते दो गिरफ्तार

HAPUR NEWS - अवैध रूप से पशु कटान करते दो गिरफ्तार

अवैध रूप से पशु कटान करते दो गिरफ्तार
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता अरुण कुमार
हापुड़ । कोतवाली नगर पुलिस ने कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन का उल्लंघन कर अवैध कटान करते सादमान पुत्र खालिद एवं सरताज पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला सिकंदर गेट को गिरफ्तार किया है।
  नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह ने बताया कि सिकंदर गेट में लॉक डॉउन का उल्लंघन कर अवैध पशु कटान करने की सूचना उप निरीक्षक संदीप कुमार को मिली जिस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि पुलिस को देख कर उनके दो साथी असरफ पुत्र सुन्ना निवासी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड तथा फैजान पुत्र ताहिर मदरसा सादात फरार होने में कामयाब हो गए हैं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 दांव(गंडासे),01 सुम्भी,02 छोटी छुरी,02 बड़ी छुरी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी सादमान पहले से ही पास्को अधिनियम का आरोपी है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

0 Response to "HAPUR NEWS - अवैध रूप से पशु कटान करते दो गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article