
HAPUR NEWS - लॉक डाउन का उल्लंघन एवं महामारी को न्योता सरकार की योजनाओ को ठेंगा
लॉक डाउन का उल्लंघन एवं महामारी को न्योता सरकार की योजनाओ को ठेंगा
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ । उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण महामारी के तृतीय भाग को रोकने के लिए लगातार स्वच्छता अभियान के साथ- साथ तमाम ऐसी तैयारियों में जुटी है जिससे आगामी आने वाली महामारी के तीसरे चरण से जनपद एवं प्रदेश को मुक्ति मिल सके। शासन के आदेश पर जिला अधिकारी द्वारा जनपद में 31 मई कि सुबह 7:00 बजे तक आंशिक कर सो गई लगा दी की घोषणा कर दी गई जिसका पालन भी जनपद में पुलिस एवं प्रशासनिक अमले द्वारा कराया जा रहा है।
परंतु पुलिस व प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद जनपद हापुड़ के गढ़ रोड पर देव नंदिनी हॉस्पिटल के पास रेलवे फाटक पर बंद कर दिया गया है ठेले एवं खोमचा लगाने वाले लोगों ने अपना ठिकाना बना दिया उन्हें ना तो किसी महामारी की चिंता और ना ही किसी कर्फ्यू जैसे सरकार के आदेश का पालन करने की चिंता।
ऐसी कुछ तस्वीरें गढ़ रोड फाटक के पास शराब के ठेके के सामने कैमरे में कैद हुई जहां ठेले वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए गंदगी का अंबार भी एकत्रित कर रखा है जो कहीं ना कहीं महामारी को न्योता देता भी नजर आ रहा है आवश्यकता है तो ऐसे लोगों पर बड़ी कार्यवाही की जो ऐसे ठेले व खोमचों पर खड़े होकर या तो गप्पे लड़ा रहे हैं या फिर खाने में लगे हैं।
0 Response to "HAPUR NEWS - लॉक डाउन का उल्लंघन एवं महामारी को न्योता सरकार की योजनाओ को ठेंगा"
एक टिप्पणी भेजें