-->
HAPUR NEWS - लोक डाउन के चलते शहर की सडकों पर परसा रहा सन्नाटा

HAPUR NEWS - लोक डाउन के चलते शहर की सडकों पर परसा रहा सन्नाटा

लोक डाउन के चलते शहर की सडकों पर परसा रहा सन्नाटा 
हापुड न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान अली
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के लगातार प्रसार के चलते शुक्रवार रात आठ बजे से लागू कोरोना कफ्र्यू लगातार छठें दिन भी जारी रहा। बृहस्पतिवार को भी सभी बाजार व दुकानें बंद रहे, जिससे दिनभर शहर में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि सड़कों पर राहगीर व वाहनों की सीमित आवाजाही रही।
जनपद में लगातार छठें दिन शहर के सभी बाजार व दुकानें पूरी तरह से बंद रहे। सुबह सात बजे से दस बजे तक दूध डेरियां, सब्जी की दुकानें, किराना शॉप और आढ़त खुली रहीं। इसके अलावा, मेडिकल स्टोर व क्लीनिक पूरे दिन खुले रहे। वहीं, फल-सब्जियों की ठेलियां भी दोपहर तक शहर की सड़कों पर जगह-जगह दिखाई देती रहीं। इस दौरान दिन भर शहर की सड़कों पर राहगीर व वाहनों का सीमित आवागमन रहा। केवल जरूरी काम से ही लोग घर से बाहर निकले। वहीं, शहर में आवागमन रोकने के लिए शहर के सभी मुख्य चैराहों पर बैरिकेडिंग भी लगाई गईं, हालांकि आज नगर में विभिन्न जगह चैकिंग अभियान चलाया गया।

0 Response to "HAPUR NEWS - लोक डाउन के चलते शहर की सडकों पर परसा रहा सन्नाटा "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article