-->
HAPUR NEWS - आत्महत्या के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की ऑपरेशन रेस्क्यू ने बचाई से कुशल

HAPUR NEWS - आत्महत्या के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की ऑपरेशन रेस्क्यू ने बचाई से कुशल

आत्महत्या के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की ऑपरेशन रेस्क्यू ने बचाई से कुशल
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़  ।  जनपद हापुड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक करीब 21 वर्षीय युवती अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गई तथा जोर जोर से रोने लगी इस दौरान उसे बचाने के लिए जब उसका भाई ऊपर पहुंचा तो वह कूदने की धमकी देने लगी।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र  के आनंद विहार कॉलोनी में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने एक पानी की टंकी बनी हुई है जहां अचानक एक 21 वर्षीय युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई तथा जोर जोर से रो कर आत्महत्या करने की बात कहने लगी इसी दौरान उसे बचाने के लिए उसका भाई भी टंकी पर पहुंच गया जो भयभीत हो अपनी बहन से कुछ ही दूरी पर खड़ा हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए नीचे जाल लगाया इसी दौरान रेस्क्यू में सहयोग करते हुए आसपास खेलने के लिए आए एक युवक भी पानी की टंकी पर पहुंच गया और बड़ी तीव्रता के साथ लड़की की निगाह बचते ही  लड़की को टंकी से लटके हुए वापस टंकी पर ले जाने में कामयाब हो गया जिसके बाद लड़की के भाई व सहयोगी ने लड़की को टंकी से नीचे उतारने में सफलता पाई वही पुलिस भी लड़की को समझा कर उसके घर पहुंचाने के प्रयास में जुट गई। इस दौरान लड़की लगातार अपने घर ना जाने की जिद पर अड़ी हुई दिखाई दे रही थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन उसे अपने साथ लेकर थाने चला गया।
इस दौरान लड़की के भाई ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से ठीक स्थिति में नहीं है जिसका मौलवी एवं भक्तों से लगातार उपचार चल रहा है। डॉक्टर से उपचार की बात पर उन्होंने कहा कि लड़की लगातार चार चार हवाएं होने की बात कहती है इस कारण उसका उपचार डॉक्टरों के साथ-साथ मौलवी व भक्तों से कराया जा रहा है और ऊपरी ही शक्तियां उसको मरने के लिए विवश करती हैं।

0 Response to "HAPUR NEWS - आत्महत्या के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी लड़की ऑपरेशन रेस्क्यू ने बचाई से कुशल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article