-->
HAPUR NEWS - पुलिस प्रशासन ने माइक से घोषित कर सोशल डिस्टेनसिंग के साथ खुलवाई दुकाने

HAPUR NEWS - पुलिस प्रशासन ने माइक से घोषित कर सोशल डिस्टेनसिंग के साथ खुलवाई दुकाने

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खुलवाई दुकाने
हापुर न्यूज़ संवाददाता कबीर रिजवान अली
मुजफ्फरनगर बुढ़ाना। जैसे ही गुरुवार की सुबह के ०७ बजने में १५ मिनट रह गयी तो बुढ़ाना पुलिस सड़कों पर उतर आई और हैंड माइक द्वारा ऐलान करती रही कि दूध और डेयरी वाले अपनी अपनी दुकानें बंद कर दें। फिर उन्होंने साथ साथ ये भी ऐलान किया कि अब ०७ बजते ही किरयाना के थोक व्यापारी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी अपनी दुकानें खोल लें। पुलिस को जैसे ही किसी ना किसी के द्वारा यह सूचना मिलती कि फलां जगह भीड़ हो रही है या प्रतिबंधित दुकानें खुल रही हैं तो पुलिस रोड और गलियों के रास्ते तुरंत मौके पर पहुंच जाती और फिर पुलिस को देखते ही भगदड़ मच जाती। ऐसा पुलिस के साथ कई स्थानों पर देखने को मिला। पुलिस ने बताया कि आज पहला दिन था इसलिए उन्होंने सभी को चेतावनी दी लेकिन शुक्रवार से लोकडाउन का उलंघन करने वाले चाहे वो दुकानदार हों या फिर ग्राहक उनके खिलाफ लिखित में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
पुलिस का कहना है कि उनका मकसद लोकडाउन का बुढ़ाना कस्बे में शत प्रतिशत पालन कराना है। यहां पर किरयाना की थोक की दुकानें १२ बजे तक खुली रही। इससे पहले सुबह ०७ बजे से सुबह ०९ बजे तक किरयाना रिटेल की दुकानें खुलवाई गई। फल सब्जी और ठेले पर सामान बैंचने वालों को सुबह ०७ बजे से ०९ तक और शाम में ०५ बजे से ०७ बजे तक की ही अनुमति दी गई। कुल मिलाकर बुढ़ाना पुलिस आज पूरा दिन लोकडाउन का पालन कराती नजर आई। बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल ने भी बुढ़ाना की सड़कों और बाजारों में पैदल गश्त कर लोगों को घरों के अंदर पेक किया। उन्होंने सभी को घरों में रहने को कहा।

0 Response to "HAPUR NEWS - पुलिस प्रशासन ने माइक से घोषित कर सोशल डिस्टेनसिंग के साथ खुलवाई दुकाने"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article