
HAPUR NEWS - एक बार फिर देव नंदिनी हॉस्पिटल पर लापरवाही के आरोप के साथ हुआ हंगामा ठगी के लगे आरोप
एक बार फिर देव नंदिनी हॉस्पिटल पर लापरवाही के आरोप के साथ हुआ हंगामा ठगी के लगे आरोप
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता दीपक कश्यप
हापुड़ । थाना देहात क्षेत्र में संचालित देव नंदिनी हॉस्पिटल पर एक परिजनों ने हंगामा करते हुए लापरवाही का आरोप लगाकर ठगी करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के गढ़ रोड पर देव नंदिनी हॉस्पिटल में आज उपेड़ा निवासी सतीश शर्मा के परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया हंगामे की सूचना मिलते ही जहां डॉक्टरों में हड़कंप मच गया तो वहीं सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल की पहुंच गया जो परिजनों को समझाने बुझाने की कार्य में जुट गया।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए एक मरीज के परिजन का आरोप है कि उन्होंने अपने भाई को उपचार के लिए अस्पताल में कल भर्ती कराया था और डॉक्टर द्वारा उसको एक सौ प्रतिशत स्वस्थ्य की गारंटी लेते हुए उनसे करीब 50 से 60 हजार रुपये जमा करा लिये गए थे। परंतु कल से ही उनके मरीज को देखने वाला यहां कोई नहीं आया उनके परिजन लगातार डॉक्टर को बुलाए जाने की गुहार लगाते रहे।
परंतु किसी भी डॉक्टर ने उनके मरीज की कोई सुध नहीं ली और अब डॉक्टर आये भी हैं तो आते ही उनके मरीज को जीरो परसेंट स्थिति में बताते हुए कहीं और ले जाने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब डॉक्टरों ने 100% ठीक हो जाने की गारंटी ली थी।
और उनसे पैसा जमा कराया था तो आप ऐसा क्या हो गया जो वो ठीक होने के स्थान पर उसको जीरो परसेंट स्थिति में बताते हुए अन्य स्थानों पर रेफर कर रहे हैं। अब वह ऐसे लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग के साथ-साथ उनके द्वारा जमा कराया गया पैसा वापिस लेना चाहते हैं। ताकि आगे से किसी अन्य के साथ ऐसी लापरवाही यह ना हो सके।
इस संबंध में अस्पताल के संचालक डॉ श्याम कुमार का कहना है कि परिजनोंं के आरोप बेबुनियाद हैं भर्ती के समय मरीज की हालत एक्सीडेंंट के कारण पहले से ही क्रिटिकल स्थिति मेंं थी और जिसके चलते मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया था जो आज भी वेंटिलेटर पर ही है उसकी स्थिति को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से दूसरे बड़ेेे अस्पताल में भेजने का विकल्प तलाशा गया था परंतु परिजन उस पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
0 Response to "HAPUR NEWS - एक बार फिर देव नंदिनी हॉस्पिटल पर लापरवाही के आरोप के साथ हुआ हंगामा ठगी के लगे आरोप"
एक टिप्पणी भेजें