
HAPUR NEWS - पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी को लॉक डाउन उल्लंघन प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले में मिल सकती है बड़ी राहत
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी को लॉक डाउन उल्लंघन प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले में मिल सकती है राहत
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ (लोकेश बंसल) । किसान मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के एमएलसी राकेश यादव, पूर्व मंत्री मदन चौहान, पूर्व मंत्री भूषण त्यागी, पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप गठबंधन पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के जिला प्रभारी अजय वीर चौधरी लोकदल के वरिष्ठ नेता नानक चंद शर्मा एवं लोकदल के हापुर से जिला अध्यक्ष संजीव भरना सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी दौरान समाजवादी पार्टी के जनपद के प्रभारी एवं पार्टी के पूर्व मंत्री मदन चौहान द्वारा एक प्रेस का आयोजन कर आगामी होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए रुचि यादव पत्नी कुंवरपाल यादव सदस्य जिला पंचायत हापुड को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया।
इसी दौरान जा समाजवादी पार्टी द्वारा लॉक डाउन की नीतियों का पालन कर पुण्यतिथि का आयोजन कर प्रेस आयोजित की जा रही थी तो वही किसी के द्वारा लॉक डाउन उल्लंघन होने के संबंध में सूचना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दे दी गई जिस पर मौके पर पुलिस के पहुंचते ही सपाइयों के होश उड़ गए और दो चार पार्टी समर्थकों को छोड़ अधिकांश सपाई मौके से गायब हो गये। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं में जहां पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज होने का भय दिखाई देने लगा। इस दौरान पुलिस भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की जहा सूची बनाने में जुट गई। तो वही सूत्र द्वारा बताया जा रहा है कि पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने मुकदमा दर्ज करने या न करने के संबंध में गहन मंथन शुरू कर दिया।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन का यह मानना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव तो होना ही है और इसके लिए प्रत्याशी की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस होना भी एक आम बात है और यह प्रेस कॉन्फ्रेंस देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सपाइयों द्वारा जिला कार्यालय पर की गई। एक कार्यक्रम के साथ दो कार्यक्रम का समापन हो जाना भी कहीं ना कहीं सपाईयो के ऊपर मुकदमा दर्ज होने से उन्हें बचाता नजर आ रहा है। फिर पुलिस का यह भी मानना है के प्रेस कॉन्फ्रेंस तो होनी ही है आज समाजवादी पार्टी ने की है तो कल सत्ताधारी पार्टी भी करेगी परसों बहुजन समाज पार्टी भी करेगी।
हालांकि अभी यह कह पाना मुमकिन नहीं है कि पुलिस व प्रशासन द्वारा सपाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा या नहीं परंतु सूत्रों की माने तो सपाइयों पर मुकदमा दर्ज होना नामुमकिन ही है।
0 Response to "HAPUR NEWS - पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी को लॉक डाउन उल्लंघन प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले में मिल सकती है बड़ी राहत"
एक टिप्पणी भेजें