HAPUR NEWS - ऑक्सीजनके सहयोग मेंसमाजसेवी ने बढ़ाईसहयोग में अपने कदम कैसे मिलेगा सहयोग जाने
कोरोना संक्रमण द्वितीय चरण में ऑक्सीजन की कमी से मरते लोगों के लिए जीवनदायिनी बनेंगे समाजसेवी राकेश अग्रवाल
हापुड न्यूज़ संवाददाता संजीव कुमार
हापुड़
वर्तमान कॅरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी लोगों को परेशानी हो रही है।
ऑक्सीजन की कमी से हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस कमी को कुछ कम करने का प्रयास करते हुए।
7 मई से
3 ऑक्सीजन मशीन
नगर के सर्व समाज की सेवा हेतु उपलब्ध कराई जा रही है।
मशीन प्राप्त करने हेतु
1. डॉक्टर द्वारा अनुमोदित पत्र
2. मरीज के आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी
3. कॅरोना की जांच रिपोर्ट की कॉपी
बंधुवर,
आपातकाल में कॅरोना मरीज हेतु ये सेवा 2 दिन तक उपलब्ध रहेगी, तीसरे दिन मशीन वापस देनी होगी, जिससे हम नगर में अधिक से अधिक लोगों की सेवा करने में समर्थ होंगे।
आपका सकारात्मक सहयोग ही हमारी प्रेरणा होगी।
नोजल की व्यवस्था स्वयम करनी होगी
संपर्क
राकेश अग्रवाल बारदाने वाला
9808379700
9412218706
0 Response to "HAPUR NEWS - ऑक्सीजनके सहयोग मेंसमाजसेवी ने बढ़ाईसहयोग में अपने कदम कैसे मिलेगा सहयोग जाने"
एक टिप्पणी भेजें