
HAPUR NEWS - अवैध पार्किंग को लेकर टैक्सी चालक एवं आई सी आई सी आई बैंक कर्मियों में विवाद
अवैध पार्किंग को लेकर टैक्सी चालक एवं आई सी आई सी आई बैंक कर्मियों में विवाद
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । जिला प्रशासन जहां लगातार अवैध पार्किंग को लेकर कार्यवाही करता रहता है तो वही गढ़ रोड त्रिवेणीगंज के बाहर टैक्सी चालकों का पूरी तरह अतिक्रमण एक लंबे समय से चला आ रहा है जब भी कोई प्रशासनिक कार्यवाही होती है तो कुछ समय के लिए यहां अवैध टैक्सी संचालकों का स्टैंड समाप्त हो जाता है परंतु आज अवैध टैक्सी संचालकों की दबंगई का मामला देखने को मिला जहां त्रिवेणीगंज के कोने पर निश्चित आईसीआईसीआई बैंक कर्मियों से बैंक के मैनेजर की गाड़ी एवं टैक्सी खड़ी करने को लेकर टैक्सी चालक भिड़ते नजर आये। इस दौरान बैंक कर्मी अवैध टैक्सी संचालकों को काफी समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास करते नजर आए परंतु सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि सुबह बैंक के किसी कार्ड द्वारा अवैध टैक्सी संचालक को कुछ कह दिया गया था जिसके चलते अवैध टैक्सी संचालक अपनी दबंगई के साथ बैंक कर्मियों को गाड़ी ना खड़े करने देने की नसीहत देते नजर आए।
अब देखने वाली बात यह है कि एक बैंक के अधिकारी या कर्मी अगर बैंक के बराबर में अपने वाहन खड़े नहीं करेंगे तो क्या अवैध टैक्सी या यहां खड़ी होंगी ऐसी स्थिति में दिलाया पुलिस प्रशासन इन अवैध टैक्सी संचालकों पर क्या कार्रवाई करेगा यह तो सब आने वाला समय ही बता पाएगा।
0 Response to "HAPUR NEWS - अवैध पार्किंग को लेकर टैक्सी चालक एवं आई सी आई सी आई बैंक कर्मियों में विवाद"
एक टिप्पणी भेजें