
HAPUR NEWS - जिलाधिकारी ने लॉकडाउन में दी छूट तो कुछ दुकानदारों ने उड़ाया साप्ताहिक बंदी का भी मजाक
जिलाधिकारी ने लॉकडाउन में दी छूट तो कुछ दुकानदारों ने उड़ाया साप्ताहिक बंदी का भी मजाक
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । कोरोना संक्रमण महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रख शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी अनुज सिंह द्वारा जनपद में आंशिक कर्फ्यू लगाते हुए व्यापारियों की मांग पर इलेक्ट्रिक स्टेशनरी इत्यादि दुकानों में राहत प्रदान की गई थी परंतु इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए आज साप्ताहिक बंदी के दिन अर्थात रविवार को भी यूनियन के पदाधिकारियों को छोड़कर अतरपुरा चौपला स्थित लक्ष्मी रेडियो के नाम से दोनों दुकान, हिंद ट्रेडर्स के नाम से संचालित 3 दुकाने पूरी तरह खुली दिखाई दी तथा व्यापार करती नजर आई।
इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरी तरह अवैध है और यह सभी दुकाने आज खुलने नहीं थी और अगर खोली गई है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर से कुछ पुलिसकर्मियों को बाइक द्वारा भेजा गया तो भी दुकानदार अपनी जिद पर अड़ कर पुलिस कर्मियों को दुकान खुले रखने की बात करते नजर आये।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या इन दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा बड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ताकि अन्य खुली सभी दुकाने साप्ताहिक बंदी का जिलाधिकारी के आदेश का मजाक ना बना सकें तथा जिलाधिकारी का आदेश जनता के सामने अपनी हैसियत को बनाए रखने में कारगर दिखाई देने लगे
0 Response to "HAPUR NEWS - जिलाधिकारी ने लॉकडाउन में दी छूट तो कुछ दुकानदारों ने उड़ाया साप्ताहिक बंदी का भी मजाक"
एक टिप्पणी भेजें