
HAPUR NEWS - स्वास्थ्य कर्मियों ने किया काली पट्टी बांधकर काम आखिर जाने उसका कारण
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के काली पट्टी बांधकर कार्य करने के निर्णय पर काली पट्टी बांध स्वास्थ्य कर्मियों ने किया काम
हापुड न्यूज़ संवाददाता दीपक कुमार
हापुड़ । स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना संक्रमण महामारी आश्रितों को दिए जाने वाली धनराशि के लिए समय सीमा तय करने की एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिजनों का भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कराए जाने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक में और समय में निर्णय लिया गया था कि अगर सरकार उनकी नहीं सुनती है तो 25 मई को सभी स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करते हुए कार्य करेंगे।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में आज जनपद हापुड़ में पूरी तरह स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर काम करते नजर आए।
इस अवसर पर बात करते हुए स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संक्रमण के दौरान मृत्यु हो जाने पर ₹50 लाख की धनराशि देने की घोषणा की है परंतु यह राशि एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो जाने के बाद कितने समय में परिजनों को उपलब्ध होगी इसके संबंध में सरकार में कोई भी निर्णय नहीं लिया है जिसके लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा सरकार से जब निर्णय लेने के लिए कहा गया तो सरकार ने इस संबंध में कोई गहनता से विचार नहीं किया इसी को लेकर आज महामारी के चलते कार्य का बहिष्कार तो नहीं किया गया है परंतु सभी स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे साथ ही उन्होंने अपनी दूसरी मांग हुए कहा कि जब एक स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में कोविड-19 के लिए काम करने आता है और उसके बाद अपने परिवार के बीच भी रहता है तो जिस प्रकार से सरकार उनका कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण करा रही है तो ठीक उसी प्रकार उनके परिवार का भी वैक्सीन टीकाकरण होना अत्यंत ही अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की वैसे तो अन्य काफी मांगे हैं लेकिन वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के दौरान यह उनकी प्रमुख मांगे हैं सरकार को स्वास्थ्य कर्मियों के हित में तत्काल पूरा कर देना चाहिए। अन्यथा एक दिन स्वास्थ्य कर्मी एक बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है।
0 Response to "HAPUR NEWS - स्वास्थ्य कर्मियों ने किया काली पट्टी बांधकर काम आखिर जाने उसका कारण"
एक टिप्पणी भेजें