-->
HAPUR NEWS - जिलाधिकारी ने कोरोना जांच टीम का गांवो में पहुंच किया निरीक्षण

HAPUR NEWS - जिलाधिकारी ने कोरोना जांच टीम का गांवो में पहुंच किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कोरोना जांच टीम का गांवो में पहुंच किया निरीक्षण
हापुड़ न्यूज़ संवाददाता पंकज सैनी
हापुड़ । जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कोविड-19 महामारी भाग 2 को पूरी तरह नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयार कराई गई 8 गाड़ियों को जनपद के सभी गांव-गांव के लिए रवाना किया था तो वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव भेजी जा रही आशाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह अपर जिलाधिकारी जय नाथ यादव के साथ देहात क्षेत्र के गांव टियाला पहुंचे जहां स्वास्थ विभाग द्वारा आशाओं के सहयोग से घर घर कराई जा रही कोरोनावायरस एवं उपलब्ध कराई जा रही दवा किट को लेकर निरीक्षण किया। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने आशाओं से टिकटों के वितरण के संबंध में जानकारी जुटाते हुए ऐसे सभी लोगों को जो कोरोना संक्रमित नहीं है परंतु सर्दी खांसी या जुखाम से पीड़ित हैं को तत्काल दवाई किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिलाधिकारी को जब कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किट उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई तो जिलाधिकारी ने उसे सिरे से नकारते हुए प्रत्येक ऐसे मरीजों खांसी जुखाम या बुखार से पीड़ित हैं दवाई उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
 जिलाधिकारी ने आशाओं द्वारा घरों में प्रदान की गई दवाई किट के संबंध में भी लाभार्थियों के यहां पहुंचकर गहनता से जांच की।
 जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी ग्रामीणों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने के भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए हालांकि जिलाधिकारी की उपस्थिति के समय पूरी तरह कोविड-19 गाइडलाइन का पालन होता नजर आया
और जैसे ही जिलाधिकारी गांव से रवाना हुए तो अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी ही कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन कर एक साथ बैठे नजर आए जो पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियो का उड़ाना ही है।

0 Response to "HAPUR NEWS - जिलाधिकारी ने कोरोना जांच टीम का गांवो में पहुंच किया निरीक्षण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article