HAPUR NEWS - लोक डाउन में बेवजह बाहर निकले तो कटेगा चालान
बिना किसी जरूरी काम निकले तो होगा चालान
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता कबीर रिजवान अली
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने लाॅक डाउन के मददेनजर सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने कोरोना कफ्र्यू के दौरान बिना किसी जरूरी कार्य के बाजार मे घूमने वालो की जमकर क्लास लगाई। पुलिस ने इस दौरान सभी लोगों से वैश्किक आपदा कोरोना संक्रमण के कारण घर पर ही रहने की अपील की।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे जनपद पुलिस द्वारा आज विभिन्न थाना क्षेत्रो मे सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा कोरोना कफ्र्यू के दौरान महावीर चैक, प्रकाश चैक, अस्पताल चैराहा,खालापार, मिनाक्षी चैक, फक्करशाह चैक, जानसठ रोड, द्वारकापुरी मोड,भोपा बस स्टैण्ड आदि विभिन्न स्थानो पर चैकिंग की। पुलिस ने इस दौरान बिना किसी जरूरी कार्य के बाजार मे घूमने वाले व्यक्तियो को रोककर उनसे पूछताछ की तथा मास्क ना लगाकर घूमने वालो को जमकर लताड पिलाई।
वहीं दूसरी और एसएसपी अभिषेक यादव ने स्वयं रेलवे रोड, रोडवेज बस स्टैण्ड, प्रकाश चैक आदि विभिन्न स्थानो का भ्रमण कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार की मौजूदगी मे शहर कोतवाल योगेश शर्मा,इंस्पैक्टर सिविल लाइन उम्मेद कुमार ने अपने अपने थाना क्षेत्रो मे चैकिंग अभियान चलाया। सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव की मौजूदगी मे नई मन्डी कोतवाली प्रभारी अनिल कप्परवान ने चैकिंग अभियान चलाया। नई मन्डी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से वाहन चालकों खासतौर पर दुपहिया वाहन पर घूम रहे युवाओं मे हडकम्प मच गया। पुलिस द्वारा सख्ती बरतने पर बेवजह सडक पर निकले व्यक्तियो मे हडकम्प मच गया। चैकिंग होती देख इस प्रकार की आवाजाही करने वाले अपने घरो की और वापिस लौट गए।
0 Response to "HAPUR NEWS - लोक डाउन में बेवजह बाहर निकले तो कटेगा चालान"
एक टिप्पणी भेजें