HAPUR NEWS - खनन के खिलाफ धौलाना एसडीएम का कड़ा प्रहार ।
खनन के खिलाफ धौलाना एसडीएम का कड़ा प्रहार ।
1, खनन में प्रयुक्त 3 डम्पर व एक जेसीबी सीज की ।
2, एसडीएम की गाड़ी देख भाग खड़े हुए खनन माफिया
धौलाना।संजीव वशिष्ठ।
धौलाना । थाना क्षेत्र की सपनावत चौकी में नहर के निकट काफी समय से व्यापक स्तर पर अवैध खनन की सुचना आने से प्रशासन पूरी तरह खनन माफियो को दबोचने की रणनीति पर धौलाना एसडीएम अरविन्द द्विवेदी के नेतृत्व में जुटा था । इसी कड़ी में मंगलावर देर रात्रि एसडीएम अरविन्द द्विवेदी ने सुचना मिलने पर मौके पर पहुचे। एसडीएम की गाड़ी देखते ही खनन कर रहे लोग अपने वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए । जिसके बाद एसडीएम धौलाना अरविन्द द्विवेदी ने मौके पर प्रशासन की टीम को बुलवाया । और खनन में लिप्त तीन डम्पर एक जेसीबी को सीज कर थाना धौलाना के सुपुर्द कर दिया । एसडीएम धौलाना अरविन्द द्विवेदी ने बताया की खनन किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा । वही सीज किये गए वाहनों के स्वामी से खनन अनुमति पत्र मांगा गया जो इनके पास नही था । इसलिये वाहनों को सीज कर भारी भरकम राशि वसूली हेतू उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है । एसडीएम की कड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है ।
0 Response to "HAPUR NEWS - खनन के खिलाफ धौलाना एसडीएम का कड़ा प्रहार ।"
एक टिप्पणी भेजें