-->
HAPUR NEWS - उपजिलाधिकारी द्वारा एस एस वी के पास 12 दुकानों को अवैध बताने की खबर हुई गलत जाने कौन सी है अवैध 12 दुकाने

HAPUR NEWS - उपजिलाधिकारी द्वारा एस एस वी के पास 12 दुकानों को अवैध बताने की खबर हुई गलत जाने कौन सी है अवैध 12 दुकाने

उपजिलाधिकारी द्वारा एस एस वी के पास 12 दुकानों को अवैध बताने की खबर हुई गलत जाने कौन सी है अवैध 12 दुकाने
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ (लोकेश बंसल) सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही एक खबर प्रसारित हुई के उप जिलाधिकारी सदा सत्य प्रकाश ने दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज के पास 12 दुकानों को पूरी तरह अवैध बताते हुए एलएनसी की जमीन पर बनाए जाने पर नोटिस प्रसारित किया है पंडित खबर की उप जिलाधिकार सदर सत्य प्रकाश जी से हमारी टीम ने इन अवैध दुकानों की जानकारी ली तो एसएसवी कॉलेज के पास की खबर पूरी तरह गलत साबित हुई और उन्होंने बताया कि यह दुकाने एसएसवी कॉलेज के पास नहीं बल्कि इनमे कुछ दुकाने सबली गेट के सामने और चमरी के बीच तथा कुछ दुकाने दिल्ली रोड पर सबली गेट से आगे बनी है। इन्ही दर्जनभर दुकानों का निर्माण सरकारी भूमि पर अवैधरूप से होने के चलते खाली कराने के लिए नोटिस भेजा गया है।  अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
     इन दर्जनभर दुकान संचालक एवं दुकान स्वामियों का कहना है की यह दुकान उनके पास बेनामें से खरीद कर बनाई गई दुकाने है और यह लोग नगरपालिका को भी एक लंबे समय से हाउस टैक्स भी दे रहे हैं उसके बावजूद भी आज इस जमीन को उप जिलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीन बताया जा रहा है तो यह कहां का इंसाफ है।


0 Response to "HAPUR NEWS - उपजिलाधिकारी द्वारा एस एस वी के पास 12 दुकानों को अवैध बताने की खबर हुई गलत जाने कौन सी है अवैध 12 दुकाने"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article