
Hapur NEWS - 18 से 44 आयु वर्ग के डाककर्मियो का हुआ मुख्य डाक घर मे वैक्सीनेशन
डाक कर्मियों के लिए 18 से 44 आयु वर्ग का विशेष कैंप का आयोजन
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता दीपक कश्यप
हापुड़ । जिला अधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा एवं डॉ योगेश गुप्ता के निर्देशन में डाक विभाग हापुड़ के 18 से 44 वर्ष तक के कर्मचारियों का हापुड़ HO में कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया।
डॉ योगेश गुप्ता वैक्सीनेशन इंचार्ज का निरीक्षक डाकघर देवेश चंद एवं पोस्ट मास्टर हापुड़ HO श्री अरुण मोहन शंखधर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून की पूर्व संध्या पर एक पौधा उपहार में देकर सम्मानित किया गया। जो विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर एक कर्मयोद्धा के द्वारा कोरोना योद्धा का सम्मान किया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
इस अवसर पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर अरुण शंखधर ने बताया कि कोरोना काल में जहां एक और डाक विभाग के कोरोना योद्धाओं द्वारा निःसहाय जरूरतमंद बीमार वृद्ध को घर बैठे उनके किसी भी बैंक के खाता का पैसा उनको तत्काल लॉकडाउन में घर पर उपलब्ध कराने का जहा कार्य किया गया तो वही दवाई के पैकेट व अन्य जरूरी समान डाक आपदा काल में फ्रंट लाइन वर्कर की तरह उपलब्ध कराई।
दूसरी और पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मी, मीडियाकर्मी आदि के अतिरिक्त फरिस्ते भगवान के रूप में सभी की दिन रात कठिन सेवा व इलाज़ में स्वास्थ्य विभाग ने संकट मोचन का काम किया और अपनी जान की परवाह न करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक मुख्य कर्मयोद्धा की भांति काम किया गया। जो स्वास्थ्य विभाग कर्मियों का वास्तविकता में बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज के इस कोरोना दौर में दो गज की दूरी मास्क भी है जरूरी को पालन करते हुए देश का हरेक नागरिक को इस घड़ी में कोरोना योद्धा की भांति कार्य कर अपना योगदान देना है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य व सम्मान के साथ जनमानस को स्वच्छ व साफ सफाई के साथ जल संचय और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी पौधा स्वास्थ्य विभाग को गिफ्ट कर एक अनोखी मिसाल पेश की गई है।जो पूरे हापुड़ में चर्चा का विषय है।
वैक्सीनेशन की टीम में संजीव सिंह (, डोली (आशा), उषा सैनी (आशा), राजरानी (ए एन एम) ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर डाक निरीक्षक हापुड श्री देवेश चंद एवं पोस्ट मास्टर हापुड (मुख्य कार्यालय) अरुण मोहन शंखधर सहित समस्त डाक विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Response to "Hapur NEWS - 18 से 44 आयु वर्ग के डाककर्मियो का हुआ मुख्य डाक घर मे वैक्सीनेशन"
एक टिप्पणी भेजें