
HAPUR NEWS - प्राथमिक विद्यालय में कोविड 19 महामारी से बचने हेतु 45+ वाले ग्रामीणों को किया गया टीकाकरण
प्राथमिक विद्यालय में कोविड 19 महामारी से बचने हेतु 45+ वाले ग्रामीणों को किया गया टीकाकरण
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता दीपक कश्यप
हापुड़। जनपद हापुड़ के ग्राम दादरी में जिलाधिकारी हापुड़ के आदेशानुसार कोविड 19 से ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने हेतु कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। इसी क्रम में गाँव दादरी में बेसिक हेल्थ वर्कर बिमलेश यादव (BHW) प्राथमिक विद्यालय दादरी मे ग्रामीणों से साफ सफाई का ध्यान रखने अनावश्यक घरों से न निकलने,सेनेटाइज करने, किसी भी दशा मे बीमारी को न छुपाने,मास्क लगाने, बुखार, खाँसी गले मे दिक्कत होने पर चिकित्सक की सलाह लेने सम्बन्धी सुझाव दिये। तत्पश्चात मुनेश चौधरी ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने और बिना किसी भय के कोई भी दिक्कत होने पर डॉ को दिखाने व नियमित दवाई लेने तथा वेक्सीन लगवाने हेतु सलाह दी।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी की टीम द्वारा 45+ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला और पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई। ग्राम दादरी के निवासियों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों में लगभग 70 से 80 लोगों ने वैक्सीन का टीकाकरण हुआ।
इस मौके पर इस मौके पर आंगनवाड़ी टीम बिमलेश यादव(BHW), मुनेश चौधरी(BHW), नाजमा (AW), रेखा रानी (AW), शशी (AW), जसवंती देवी (AW), आशा (आशा), शारदा (आशा), अनीता (आशा) और अन्य सहित गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - प्राथमिक विद्यालय में कोविड 19 महामारी से बचने हेतु 45+ वाले ग्रामीणों को किया गया टीकाकरण"
एक टिप्पणी भेजें