
HAPUR NEWS - अनलॉक प्रथम पर पुलिस की वाहन चेकिंग या फिर कोविड-19 की गाइडलाइन चेकिंग देखे और जाने
अनलॉक प्रथम पर पुलिस की वाहन चेकिंग या फिर कोविड-19 की गाइडलाइन चेकिंग देखे और जाने
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़कर सभी जनपदों में आंशिक कर्फ्यू के दौरान जनता को राहत प्रदान करते हुए सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजारों को खोलने के आदेश पारित किए गए जिस क्रम में जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा भी जनपद हापुड़ की स्थिति को देखते हुए जनपद में बनाये गये क्लस्टर जॉनो को छोड़ते हुए जनपद के शेष क्षेत्र को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोलने के आदेश पारित किए गए। इन आदेशों के क्रम में जनपद में सुबह से ही बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निरीक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एस एन वैभव पांडे नगर कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौपला स्थित पुलिस चौकी के बाहर चेकिंग की कमान संभाले हुए दिखाई दिये। चेकिंग के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुष पुलिस द्वारा वाहनों के पर प्रपत्रों से लेकर सामानों की तलाशी तक ली गई। और तो और वाहनों के चालान भी काटे गए परंतु इस दौरान एक बड़ा ही अजीबोगरीब हादसा हमारे कैमरे में कैद हुआ जो कहीं ना कहीं पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के संबंध में या फिर पुलिस की दया भावना के संबंध में जरूर आपको अहसास करा देगा।
हमारे संवाददाता द्वारा कैमरे में कैद तस्वीरों में देखा गया
दोपहिया वाहनों से बिना मात्र आते हुए दो वाहन सवार
सीन 1 . एक युवक जो चेहरे पर बिना मास्क के आराम से अपने दुपहिया वाहन से दौड़ता हुआ आ रहा है तो वही पुलिस के सामने ही चेहरे पर मास्क लगाकर पुलिस को चकमा भी देता नजर आ रहा है।
पुलिस की मौजूदगी में बिना मास्क जाते हुए वाहन चालक
पुलिस क्षेत्राधिकारी के सामने से बिना मात्र जाता हुआ
वाहन पर बैठा युवक
सीन 2 . 1 दुपहिया वाहन चालक अपने साथ दो महिलाओं को लेकर अर्थात तीन सवारियों के साथ बाइक को दौड़ाये जा रहा है और इस दौरान महिला थाने में तैनात थाना प्रभारी मनु सक्सेना द्वारा खुद महिला होने के चलते आसानी से आगे बढ़ाते हुए तस्वीरों में देखा जा रहा है इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी भी इन कैद होने वाली तस्वीरों से अनभिज्ञ दिखाई दे रहे हैं।
महिला थाना प्रभारी के सामने से 3 सवारियों के साथ दो
पहिया वाहन
अपर पुलिस अधीक्षक के पहुंचने पर कैप में महिला थाना प्रभारी
सीन 3 . चेकिंग के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के पहुंचने पर महिला थाना प्रभारी मनु सक्सेना पुलिस प्रोटोकॉल के अंतर्गत खुद अपने सर पर कैप लगा कर अपर पुलिस अधीक्षक का सम्मान करते नजर आई तो वही अपर पुलिस अधीक्षक के जाने के बाद अपने सीनियर अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी एस एन वैभव पांडे के सामने पुलिस प्रोटोकॉल का मजाक उड़ाते हुए बिना कैप के भी नजर आई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ पुलिस प्रोटोकॉल के खिलाफ
बिना कैप महिला थाना प्रभारी
अब देखने वाली बात यह है कि क्या पुलिस अतरपुरा चौपला पर वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चला रही थी या फिर कोविड-19 की गाइड लाइन का जनता से पालन कराने के लिए अभियान चला रही थी कैमरे में कैद तस्वीरें कहीं ना कहीं पुलिस की चेकिंग पर सवालिया निशान खड़े करती नजर आ रही हैं।
Ek NIRBHIK PATRAKARTA KA JWALLANT UDHARAN
जवाब देंहटाएंNIRBHIK PATRAKARTA KA JWALLANT UDHARAN
जवाब देंहटाएं