
HAPUR NEWS - ग्रामीण क्षेत्रों में- कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता रैली हुई रवाना
ग्रामीण क्षेत्रों में- कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता रैली हुई रवाना
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । उत्तर प्रदेश शासन की योजना पाईलेट प्रोजेक्ट योजना के अंतर्गत जनपद हापुड़ में एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर जनपद के जिलाधिकारी सांसद एवं सदर विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद को महामारी से सुरक्षित बचाए रखने के उद्देश्य से वैक्सीन टीकाकरण प्रदेश में शत-प्रतिशत कराने के उद्देश्य से एक पाईलेट प्रोजेक्ट योजना बनाकर प्रदेश में लागू की गई इस योजना के अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग हापुड़ द्वारा गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक जागरूकता रैली शुभारंभ की गई जिसके लिए मौके पर पहुंचे सांसद राजेंद्र अग्रवाल विधायक विजयपाल आढती एवं जनपद के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा की उपस्थिति में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इस संबंध में हमारे संवाददाता से बात करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन का शत प्रतिशत कोविड-19 कराने का लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी गई है और इस रैली के माध्यम से प्रथम चरण में 9 गांव के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 21 जून से किसी भी वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थी को कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा और ना ही किसी केंद्र पर जाना होगा स्वास्थ्य विभाग की टीम ऑन स्पोट रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीनेशन कराने का कार्य करेगी और इसमें 20 से 25000 लोगों को एक बार में कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इस योजना के लाभ के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम क्षेत्र की जनता को रजिस्ट्रेशन के लिए होने वाली परेशानियों से जहां मुक्ति मिलेगी तो वही वैक्सीनेशन कैंप के लिए घर से बाहर जाने में लगने वाले समय से भी लाभ होगा।
इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल विधायक सदर विजयपाल आरती नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत पूर्व चेयरमैन मालती भारती पूर्व शहर अध्यक्ष मूलचंद, जिलाधिकारी अनुज सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दिनेश खत्री डॉ राजेंद्र अग्रवाल फार्मासिस्ट अनुज एवं गौतम के साथ-साथ भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ विभाग के डॉक्टर के अनुसार कर्मी उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - ग्रामीण क्षेत्रों में- कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता रैली हुई रवाना"
एक टिप्पणी भेजें