
HAPUR NEWS - नगर पालिका परिषद के विद्युत ठेकेदार के घर हुई 22 लाख की चोरी का हुआ खुलासा,जाने क्या है खुलासा
नगर पालिका परिषद के विद्युत ठेकेदार के घर हुई 22 लाख की चोरी का हुआ खुलासा
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । नगर पालिका परिषद में विद्युत ठेकेदारी कर रहे नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित कॉलोनी निवासी चौधरी मनोज कुमार के घर में रात्रि में रहस्य में ढंग से हुई 22 लाख रुपये की चोरी का नगर कोतवाली पुलिस ने आज आखिर खुलासा कर ही दिया। जो वास्तविकता में बड़ा ही रहस्यमय चोरी को साबित करने के लिए पर्याप्त है।
पुलिस कार्रवाई के दौरान पूछताछ में आखिर आज विद्युत ठेकेदार मनोज कुमार पूरी तरह टूट गए और उन्होंने पुलिस के सामने कोई भी कार्यवाही ना किए जाने की बात कहते हुए सच्चाई उजागर कर दी।
पुलिस की पूछताछ में ठेकेदार मनोज कुमार ने बताया कि उनका एक नाबालिग पुत्र जिसने 22 लाख रुपए से भरा बैग अपनी मौसी के बेटे को दे दिया था और मैं उसे लेकर चला गया था जो पारिवारिक जानकारी होने के बाद उनके सामने आ गया है और उनको परिवार ने यह रुपया भी बरामद करा दिया है परंतु वह अपने पुत्र के नाबालिक होने के चलते तथा सारा मामला पारिवारिक होने के चलते कोई भी कार्यवाही नहीं चाहते। जिस पर थाना पुलिस ने बच्चे को नाबालिक होने के चलते आगे से ऐसा कोई भी आगे कृत्य ना करने की नसीहत देते हुए अंततः पारिवारिक विवाद के चलते क्षमा भी कर दिया।
अब देखने वाली बात यह है कि एक मासूम की जिंदगी को देखते हुए आज पुलिस ने या उसके पिता ने तो क्षमा कर दिया, परंतु क्या आगे यह मासूम अपने जीवन पथ पर सही चल पाएगा यह एक विचित्र सवाल सभी के मन में इस मासूम के कृत्य ने छोड़ दिया है।
0 Response to "HAPUR NEWS - नगर पालिका परिषद के विद्युत ठेकेदार के घर हुई 22 लाख की चोरी का हुआ खुलासा,जाने क्या है खुलासा"
एक टिप्पणी भेजें