-->
Hapur News - विधुत ठेकेदार के यहाँ 3 मिनट में लाखों की चोरी रहस्मय चोरी

Hapur News - विधुत ठेकेदार के यहाँ 3 मिनट में लाखों की चोरी रहस्मय चोरी

विद्युत ठेकेदार के यहां 21 लाख की चोरी मात्र 3 मिनट में कैमरे में हुई कैद
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड । नगर पालिका परिषद में बिजली के ठेकेदार के मकान में घुसकर एक चोर सेफ में रखें 21 लाख रूपये चोरी कर ले गया। और चोर सीसीटीवी कैमरें में कैद भी हो गया। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
   जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर कॉलोनी में नगर पालिका परिषद के विद्युत ठेकेदार मनोज चौधरी का आवास है और उनके आवास में जहां नीचे किराएदार रहता है तो वही रात्रि में परिवार के जब सभी लोग सोए हुए थे तो अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर घर में रखे गए करीब 21 लाख रुपये चोरी कर लिए। परिजनों को इसकी भनक तक न लग सके परंतु यह सारी घटना मकान के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसने इस पूरी चोरी को बड़े ही देश में रहस्य में तरीके की चोरी के रूप में लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस एवं मीडिया कर्मियों के सामने एक मकान से ली गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रात्रि में एक चोर घर के सामने से घर के दरवाजे पर पहुंचता है और दरवाजे पर पहुंचकर दरवाजे में कुछ ही सेकंड में प्रवेश कर जाता है जबकि आपको यह भी बता दूं कि परिजन एवं किरायेदारों का यह भी दावा है कि रात्रि में 10:00 बजे गेट का ताला भी लगा दिया गया था परंतु उसके बावजूद कुछ ही सेकंड में चोर ने घर में प्रवेश कर लिया और मात्र 3 मिनट के भीतर चोर ऊपर तक चला गया और घर का सारा सामान खंगालते हुए घर में रखे 21 लाख रुपये का बैग चोरी कर ले गया।
इस संबंध में जब परिजनों से बात की गई तो उनका कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि कब चुराया और घर में रखे काफी मात्रा में रखे गए रुपए चोरी कर ले गया। इस दौरान परिजनों का कहना है कि चोर अपना बैग छोड़कर दूसरा बैग नोटों से भर कर ले गया।
अब पूरे प्रकरण में देखने वाली बात यह है कि चोर मात्र 3 मिनट में नीचे से ऊपर भी पहुंच गया और उसके द्वारा पलंग से लेकर अलमारी तक को भी खाना लिया गया साथ ही दूसरे कमरे में भी जाकर उसके द्वारा तलाशी ले ली गई और मात्र 3 मिनट में ही वह रुपए लेकर गायब भी हो गया जो कहीं ना कहीं इस चोरी को बड़ी ही रहस्मय चोरी करार देते हुए नजर आ रहा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि चोर को अति शीघ्र गिरफ्तार कर इस चोरी का खुलासा कर दिया जायेगा।

0 Response to "Hapur News - विधुत ठेकेदार के यहाँ 3 मिनट में लाखों की चोरी रहस्मय चोरी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article