-->
HAPUR NEWS - दो वाहन चोर गिरफ्तार कर चोरो की 4 बाइक बरामद

HAPUR NEWS - दो वाहन चोर गिरफ्तार कर चोरो की 4 बाइक बरामद

दो वाहन चोर गिरफ्तार कर चोरो की 4 बाइक बरामद
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता पंकज सैनी
हापुड़ । पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एस एन वैभव पांडे के निर्देशन में काम करते हुए हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोर / वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में बनाई गई एक पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिनसे पुलिस में 4 मोटरसाइकिल एवं दो अवैध चाकू बरामद किए है।
      नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने बताया कि थाना केशव नगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजीव कुमार टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने दो वाहन चोर सूरज पुत्र भरत सिंह नि० गली नं० 03 मौ० आदर्श नगर थाना हापुड़ नगर जनपद एवं अनिल कुमार पुत्र हरपाल सिंह नि० ककड़ा पीर नयी आबादी दस्तोई रोड जसरूपनगर थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की 4 मोटरसाइकिल (1). स्प्लेंडर प्लस रंग काला नं० यूपी014 ईएच 6812,( 2 ) - मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस नं० यूपी० 14 डीडी 3549,(3) पेशन प्रो रंग काला नं० यूपी014 क्यू 8675,(4) पेशन प्रो रंग काला बिना नम्बर नम्बर प्लेट तथा 02 अवैध चाकू बरामद किये है।

 

0 Response to "HAPUR NEWS - दो वाहन चोर गिरफ्तार कर चोरो की 4 बाइक बरामद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article