-->
Hapur News - जिलाधिकारी ने किया 5 शराब की दुकान एवं मांडल शाप का निरीक्षण

Hapur News - जिलाधिकारी ने किया 5 शराब की दुकान एवं मांडल शाप का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पांच शराब एवं मॉडल शॉप की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
अनियमितता मिलने पर आबकारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता दीपक कश्यप
हापुड़ । अलीगढ़ में कच्ची शराब को लेकर हुई मृत्यु को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश सरकार अब कोई भी प्रदेश में कोताही बरतने के लिए तैयार नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में आज शासन द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी अनुज सिंह  ने जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह एवं अपरजिलाधिकारी जयनाथ यादव सहित प्रशासनिक अन्य अधिकारी एवं कर्मियों के साथ जनपद में संचालित शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कुल 05 मदिरा की दुकान (अतरपुरा, तहसील चौराहा, मेरठ रोड, तिरुपति गार्डन के पास एवं बाबूगढ़) एवं मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने क्यूआर कोड के द्वारा मदिरा की जांच की। इसके साथ-साथ उन्होंने स्टॉक रजिस्टर से मिलान भी किया। मदिरा की दुकानों पर सी सी टी वी कैमरे संचालित है या नहीं की भी जांच करते हुऐ दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से ओवररेटिंग को लेकर भी गहनता से बातचीत की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह अनियमितता पाये जाने पर काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह तत्काल अनियमितताओं के लिए संबंधित दुकानदार को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


0 Response to "Hapur News - जिलाधिकारी ने किया 5 शराब की दुकान एवं मांडल शाप का निरीक्षण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article