
HAPUR NEWS - पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ 5 गिरफ्तार
पुलिस और पशु चोरो के बीच मुठभेड़ पांच गिरफ्तार
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता अनुज सिन्धु
सिम्भावली । पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों की धरपकड़ अभियान में जुटी थाना सिंभावली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो अवैध तमंचा 2 जिंदा एवं 2 खोका कारतूस सहित 2 बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल अवस्था सहित कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जिसके बाद थाना पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है।
पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि थाना सिंभावली पुलिस की गश्त के दौरान पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने दो बदमाशों को घायल अवस्था सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में बताया है कि वह लोग देहात क्षेत्र के गांव में घूम घूम कर पशुओं की रैकी कर रात्रि में पशुओं की चोरी कर दूर खड़ी गाड़ी में लादकर ले जाते थे।
आरोपी 1. बबलू पुत्र सुल्लड निवासी ग्राम सिन्थला थाना आदमपुर जनपद अमरोहा (घायलावस्था) 2. दानिश पुत्र रहीश निवासी ग्राम जैतौली थाना रहरा जनपद अमरोहा (घायलावस्था) 3. अनस पुत्र इस्लाम निवासी गंगानगर रहरा रोड थाना हसनपुर जनपद अमरोहा 4. साकिब पुत्र इरफान निवासी जयतौली थाना रहरा जनपद अमरोहा 5. वामिक उर्फ आमिर पुत्र इरफान निवासी जयतौली थाना रहरा जनपद अमरोहा शातिर किस्म के पशु चोर है।
गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से तलाशी के दौरान दो अदद तमन्चे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर , एक रास भैंस मय एक कटिया (मु0अ0सं0 252 / 21 धारा 379, 307 भादवि से सम्बन्धि,पशु चोरी की घटना करने में प्रयुक्त एक टैम्पो (छोटा हाथी) बिना नम्बर, 4.8600/- रूपये नकद (मु0अ0सं0 238 / 21 धारा 379 भादवि व मु०अ०सं० 250 / 21 घ 380 भादवि से सम्बन्धित) एवं दो अदद चाकू नाजायज बरामद किए है।
गिरफ्तार सभी आरोपियों पर थाना सिम्भावली में
0 Response to "HAPUR NEWS - पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ 5 गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें