-->
HAPUR NEWS - गांव टियाला के पँचायत भवन में हुआ वेक्सीन टीकाकरण

HAPUR NEWS - गांव टियाला के पँचायत भवन में हुआ वेक्सीन टीकाकरण

गांव टियाला के पँचायत भवन में हुआ वेक्सीन टीकाकरण
गांव में टीकाकरण के लिए जागरूक अभियान चला
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता पंकज सैनी
हापुड़ । कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण करा समस्त जनपद को सुरक्षित बचा कर महामारी को जनपद से दूर भगाने में जुुुटे स्वास्थ विभाग द्वारा आज देहात क्षेत्र के गांव टियाला में वैक्सिंन टीकाकरण कैंप का आयोजन गांव में स्थित पंचायत भवन में किया गया। टीकाकरण होने की सूचना पर ग्राम विकास अधिकारी सर्वनाम सिंह ने ग्राम प्रधान मुकेश कुमार के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर गांव की गली गली जाकर घर घर लोगों को टीकाकरण कराने के लिए समझाया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बताया गया कि वैक्सिंन के टीकाकरण होने के बाद कोरोना जैसी महामारी से लड़ने की क्षमता प्राप्त होती है । टीकाकरण हो जाने के बाद खतरा भी समाप्त हो जाता है इसलिए सभी को टीकाकरण कराना अनिवार्य है और इसको कराने के समय किसी भी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होती प्रत्येक टीकाकरण लाभार्थी को टीकाकरण के समय करीब आधा घंटे कुशल डॉक्टरों की निगरानी में सिर्फ इसीलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा जाता है ताकि उसे परेशानी हो तो उसे उपचार दिया जा सके।
ग्राम प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि घर-घर जाकर लोगों को समझाने के बाद आज गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 41 लोगों को वैक्सिंन टीकाकरण कराया

0 Response to "HAPUR NEWS - गांव टियाला के पँचायत भवन में हुआ वेक्सीन टीकाकरण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article