
HAPUR NEWS - वांछित जहर देकर मारने के आरोपी ने हिंदू संगठन से जुड़ मुर्दा मवेशी के गोदाम पर कराई छापामार कार्यवाही भारी मात्रा में पशु मांस बरामद
वांछित जहर देकर मारने के आरोपी ने हिंदू संगठन से जुड़ मुर्दा मवेशी के गोदाम पर कराई छापामार कार्यवाही भारी मात्रा में पशु मांस बरामद
हापुड़ न्यूज़
हापुड़ । बुलंदशहर रोड स्थित रामपुर रोड के खत्तों में मुर्दा मवेशी का पूर्व समय मे एक बड़े स्तर पर काम करने वाले ठेकेदार शेखर का तत्कालीन नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने पूरी तरह काम बंद करा दिया था जिसके बाद सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आज भी अनेक स्थानों पर यह ठेकेदार काम कर रहा है, परंतु मुर्दा मवेशी की ठेकेदारी बंद हो जाने के बाद ठेकेदार द्वारा सत्ताधारी भाजपा से जुड़े कुछ हिंदू संगठनों से अपना संबंध स्थापित कर लिया गया
और आज सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ततारपुर बाईपास पर मुर्दा मवेशी के पुराने ठेकेदार श्यामलाल के ठिकाने पर आज शेखर द्वारा हिंदू संगठनों के साथ गोकशी की सूचना के साथ छापामार कार्रवाई की गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न हिंदू संगठनों के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती सहित भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान मुर्दा मवेशी के ठिकाने के बराबर में स्थित गांव पटना के प्रधान सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए,और ग्रामीणों की भारी भीड़ द्वारा बदबू एवं गोकशी की बात को लेकर जब पुलिस व प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया गया तो सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा मौके पर एक जेसीबी मशीन मंगा ली गई और ग्रामीणों के अनुरोध पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा अधिकारियों से जेसीबी चलवा कर इस मुर्दा मवेशी के ठिकाने को पूरी तरह तहसनहस करा दिया गया।
इस दौरान पुलिस द्वारा मौके से भारी मात्रा में पशुओं का मांस भी बरामद किया गया जिसे पुलिस द्वारा गडडा खुदवाकर निस्तारित करा दिया गया।सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस ठिकाने के ठेकेदार श्यामलाल द्वारा यहां चौकीदारी की नौकरी की जा रही है। क्योंकि अभी कुछ माह पूर्व सिम्भावली पुलिस द्वारा करीब दर्जन भर लोगो के साथ कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद यहां अब काम कौन कर रहा है यह तो नही कहा जा सकता परंतु इतना जरूर बताया जा रहा है कि चौकीदारी का कार्य कर रहे ठेकेदार श्यामलाल द्वारा लगातार मौके पर कार्य खुद हिन्दू संगठनों से जुड़े शेखर का ही बताया जा रहा था। परंतु पुलिस एवं हिन्दू संगठनों के साथ छापामार कार्यवाही करा रहे पूर्व ठेकेदार की तरफ किसी की निगाह नही गई।
सूत्रों द्वारा तो यह भी बताया जा रहा है कि खुद हिन्दू संगठनों से जुड़ा शेखर एक बड़े स्तर पर मुर्दा मवेशी का कार्य कर रहा है और अभी दो दिन पूर्व मेरठ जनपद क्षेत्र में स्थित इसके भंडारण के ठिकाने ग्राम दादरी में कार्यवाही भी की गई थी जिसका समझौता भी हो गया था। जिसको लेकर ही शेखर के भाई का इसी ठिकाने पर किसी अन्य ठेकेदार के वहाँ पहुचने पर विवाद हो गया था जिसके बाद शेखर द्वारा हिन्दू संगठनों को बुलाकर कार्यवाही को अंजाम दिलाया गया।
सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि वर्तमान समय में हिंदू संगठनों से जुड़े ठेकेदार शेखर का हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा में भी जहा कार्य चल रहा है तो वही मेरठ हापुड़ बार्डर पर स्थित ग्राम कब्बटटा के जंगलों में भी काम चल रहा है जहाँ गौरव नाम का वहां का ठेकेदार इनका काम सभाल रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि सिम्भावली पुलिस द्वारा अभी तीन माह पूर्व की गई जहर देकर पशु मारने की कार्यवाही में यह ठेकेदार शेखर आज भी वांछित है और इसके द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट में स्लेंडर अपील भी डाली गई है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या पुलिस को आज यह सिम्भावली थाने का वांछित नजर नही आया या फिर भारतीय जनता पार्टी के संगठन से जुड़े होने के कारण गिरफ्तार नही किया गया। यह पुलिस प्रशासन एवं भाजपा के संगठनों के साथ भाजपा नेताओं की कार्यवाही ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है?
0 Response to "HAPUR NEWS - वांछित जहर देकर मारने के आरोपी ने हिंदू संगठन से जुड़ मुर्दा मवेशी के गोदाम पर कराई छापामार कार्यवाही भारी मात्रा में पशु मांस बरामद "
एक टिप्पणी भेजें