
Hapur News - जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड न्यूज़ संवाददाता अनुज सिंधु की रिपोर्ट
बाबूगढ़ । थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर शातिर एन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में कार एवं अवैध असलहा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नियत से हमला करने वाले बंटी पुत्र निरंजन सिंह एवं सुमन पुत्र सुरेंद्र सिंह दोनों निवासी गण ग्राम नूरपुर थाना बाबूगढ़ तथा शुभम पुत्र वीरेंद्र पवार एवं प्रदीप सिंह पुत्र प्रताप सिंह दोनों निवासी गण गरिमा गार्डन साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद को महिंद्रा एक्सयूवी कार नंबर यूपी 16 सीएन 5975 (जो घटना में प्रयुक्त हुई है), दो अवैध तमंचा चार खोखा एवं पांच जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर मुख्य अपराध संख्या 236/2021 धारा 307 भारतीय दंड विधान व मुख्य अपराध संख्या 237/2021 धारा3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "Hapur News - जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें