
HAPUR NEWS - पुलिस निकली सड़कों पर बिना मास्क को लिया हिरासत में कुछ हिरासत से हुये फरार
पुलिस निकली सड़कों पर बिना मास्क को लिया हिरासत में कुछ हिरासत से हुये फरार
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ । कोरोना महामारी को लेकर जनपद को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में आज पुलिस कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरकर बिना मास्क लोगों को जहां हिरासत में लेती नजर आई तो वहीं पुलिस की हिरासत से कुछ लोग गाड़ी से कूद कर भागते भी नजर आये।
नगर कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौपला से पुलिस क्षेत्राधिकारी एस एन वैभव पांडे के नेतृत्व में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अतरपुरा चौपला से भारी पुलिस बल सड़कों पर निकला इस दौरान पुलिस ने पक्का बैग चौराहे पर पहुचते पहुंचते तीन लोगों को बिना मास्क होने के चलते अपनी हिरासत में ले लिया । पुलिस ने इस दौरान व्यापारियों से अपनी दुकान के बाहर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी अपील की। पुलिस ने फेस से नीचे ठोड़ी पर मास्क रखने वाले लोगो को मास्क चेहरे पर लगाकर रखने की हिदायत दी।
इस दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में पक्के चौराहे तक लिए गए तीन लोग जिसमें से दो लोगों की बाइक संख्या यूपी 37 पी 2912 हिरासत में लिए गए दो युवक सहित तीसरा युवक जो बिना मास्क ई रिक्शा से गिरफ्त में लिया गया भी पुलिस को चकमा देकर हिरासत में ली गई गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। हालांकि थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोटरसाइकिल के आधार पर दोनों युवकों पर कार्यवाही किये जाने की तैयारियां करते नजर आ रहे है।
इसके बाद पुलिस ने चंडी रोड, गोल मार्केट होते हुए अतरपुरा चौपला तक कई अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया पुलिस की अभी और कार्रवाई लगातार रेलवे रोड की तरफ जारी है। सड़कों पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
👌👌👌👌👌सही किया
जवाब देंहटाएं