-->
Hapur News - गरीबो को कनेक्शन देकर विधुत बिल दिये परंतु गरीबो के घरों से दूर रही बिजली ज्ञापन देकर राहत की मांग

Hapur News - गरीबो को कनेक्शन देकर विधुत बिल दिये परंतु गरीबो के घरों से दूर रही बिजली ज्ञापन देकर राहत की मांग


गरीबो को कनेक्शन देकर विधुत बिल दिये परंतु गरीबो के घरों से दूर रही बिजली
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता आरिफ़ खान सैफी
गढ़मुक्तेश्वर । विद्युत विभाग द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ के मांडल आदर्श नगर में करीब 2 से 3 दर्जन लोगों को सरकार की योजना के अंतर्गत कैंप लगाकर आधार कार्ड के आधार पर विद्युत कनेक्शन तो दे दिए गए परंतु विद्युत लाइन क्षेत्र में आज तक नहीं डाली गई जिसके चलते कुछ लोगों द्वारा तो दूसरे क्षेत्र से बल्लियों के सहारे लंबे-लंबे केवल डालकर अपने घरों तक विद्युत आपूर्ति को सुचारू बना दिया गया परंतु कुछ गरीब लोगों द्वारा जो केवल खरीदने मैं अमर रहे आज तक उनके घरों तक विद्युत आपूर्ति नहीं पहुंच पाई परंतु सरकार द्वारा कनेक्शन देने के बाद परिवारों को लगातार मिनिमम चार्ज का विद्युत बिल विद्युत बिलों की वसूली की जा रही है इसी समस्या को लेकर आज आलम आरा शिक्षा सेवा समिति ने उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर विद्युत लाइन डलवा कर तथा बिना कनेक्शन हुए वसूले जाने वाले विद्युत बिलों को माफ कराने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दूसरी गलियों से वलियों के सहारे विद्युत लाइन लाने वाले लोगों के कारण गलियों में विद्युत जाल फैला हुआ है जिस कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकती है इन सभी समस्याओं को लेकर इनका समाधान किया जाना अत्यंत अनिवार्य है।

0 Response to "Hapur News - गरीबो को कनेक्शन देकर विधुत बिल दिये परंतु गरीबो के घरों से दूर रही बिजली ज्ञापन देकर राहत की मांग"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article