
HAPUR NEWS - पर्यावरण शुद्वीकरण के लिए पर्यावरण दिवस पर ओधोगिक क्षेत्र में किया गया पौधा रोपण।
पर्यावरण शुद्वीकरण के लिए पर्यावरण दिवस पर ओधोगिक क्षेत्र में किया गया पौधा रोपण।
1, यूपीएसआईडीसी में आरएम व कमेटी अध्यक्ष द्वारा किया गया पौधा रोपण।
2, एन एन मिश्रा ने लोगो को पर्यावरण शुद्विकरण की दिलाई शपथ।
धौलाना(संजीव वशिष्ठ)। अन्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को को शुद्व रखने की मुहिम के चलते धौलाना के ओधोगिक क्षेत्र में एमजीआर इंडस्ट्री एसोशियसनं के अध्यक्ष एन एन मिश्रा की पहल पर पौधा रोपण कर लोगो को पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया। वही आर एम स्मिता सिंह ने संपूर्ण ओधोगिक क्षेत्र के पार्को व सड़क किनारे विभिन्न प्रजातियो के पोधो का पौधा रोपण किया।
पर्यावरण दिवस पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए आर एम् स्मिता सिंह ने कहा कि हमारा सारा क्षेत्र एनसीआर की जद में आ चुका है । जिससे वृक्षो का बडे पैमाने पर कटान होकर कंक्रीट के जंगल खडे होते जा रह है। यही नही इससे एनसीआर के गांव भी प्रभावित हो रहे है। जिससे पर्यारण के लिए बडा संकट पैदा होता जा रहा है । इसलिए हम लोगो को आगे आकर सकंल्प लेना होगा कि हम अधिक से अधिक पौधा रोपण कर पर्यावरण शुद्वीकरण में अपनी सहभागिता देते हुए ग्रामो को आज से अधिक हरा भरा बनाये । पर्यावरण प्रेमी व कमेटी अध्यक्ष एन एन मिश्रा ने कहा कि आज सडको के चौड़ीकरण के चलते लाखो पैडो की बलि दे दी गयी है । जिससे हरी भरी सडके विरान नजर आने लगी है । इसलिए हम सभी का कर्तव्य है अपनी अपनी फेक्ट्रियो मुख्य रास्तो सडको के किनारे विभिन्न सार्वजनिक स्थलो पर अधिक से अधिक पौधा रोपण कर पर्यावरण को और अधिक हरा भरा बनाने में अपना सहयोग दें । इस मोके पर उधमियों ओधोगिक क्षेत्र के केई स्थानो पर पौधा रोपण किया । इस दौरान उधमी निरंकार सिंह, आदित्य वशिष्ठ, अमित कुमार सेंगर, संजय गर्ग, सुनील उपाध्याय, दिलीप कुमार , संदीप चौधरी, छेदा लाल शर्मा, एक्सइएन डोरी लाल वर्मा , डीके जैन, रामपाल वर्मा, श्यामगोपाल, का विशेष सहयोग रहा ।
0 Response to "HAPUR NEWS - पर्यावरण शुद्वीकरण के लिए पर्यावरण दिवस पर ओधोगिक क्षेत्र में किया गया पौधा रोपण।"
एक टिप्पणी भेजें