-->
HAPUR NEWS - महाराष्ट्र के समता नगर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र एवं यू पी मेरठ में हापुड़ की औषधि विभाग की टीम के साथ हापुड़ निवासी की लैब पर छापामार कार्रवाई कर की गिरफ्तारी

HAPUR NEWS - महाराष्ट्र के समता नगर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र एवं यू पी मेरठ में हापुड़ की औषधि विभाग की टीम के साथ हापुड़ निवासी की लैब पर छापामार कार्रवाई कर की गिरफ्तारी

फर्जी दवाइयों के साथ गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर ए बी एम् लेब प्राइवेट लिमिटेड पर महाराष्ट्र पुलिस का छापा मार कार्रवाई
पुलिस ने लैब के संचालक संदीप पुत्र रत्नाकर मिश्रा को लिया हिरासत में
हापुड़/खरखौदा । महाराष्ट्र के मुंबई के थाना समता नगर में ड्रग इंस्पेक्टर पौगड़े एवं एडलवार द्वारा जनपद गाजियाबाद के एफ -01/403 सेक्टर 3 वसुंधरा एम् टी स्कुल के पास के निवासी सुदीप पुत्र सुरेश मुखर्जी को गिरफ्तार कर मुख्य अपराध संख्या 463 2021 धारा 420 464 468 471 और 473 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके  पुलिस ने फर्जी दवाइयों के आरोप में गिरफ्तार सुदीप की निशानदेही पर एक टीम का गठन करते हुए जिसमें महाराष्ट्र के समता नगर थाने मैं तैनात इंस्पेक्टर अप्पासाहेब चंपत राय शिरसाठ,का.बबन दादा राव राठौर,का.सन्तोष राणे,का.प्रवीन भोईर,का.पराग सावंत,ड्रग इंस्पेक्टर पौगड़े,ड्रग इंस्पेक्टर एडलवार जनपद मेरठ के थाना खरखौदा में देर रात पहुंचकर संपर्क बनाया तथा थाना पुलिस के साथ-साथ मेरठ के औषधि सहायक आयुक्त विरेंद्र कुमार औषधि निरीक्षक पवन कुमार औषधि निरीक्षक अनुरुद्धा कुमार, फौजी निरीक्षक हापुड़ लव कुश प्रकाश सहायक ऑल दी अनुसेवक रवि राना के साथ जनपद हापुड़ निवासी संदीप पुत्र रत्नाकर मिश्रा निवासी बी 209 आवास विकास कॉलोनी संजय विहार मेरठ रोड हापुड़ द्वारा संचालित मेरठ जनपद के खरखोदा थाना क्षेत्र के धीर खेड़ा में ए बी एम् लेब प्राइवेट लिमिटेड पर देर रात्रि ने छापामार कार्यवाही की। यहां दोनों राज्यों की पुलिस एवं औषधि विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री में बनाई जा रही दवाइयों के जहा सैम्पल संकलित किये तो वही लैब के लिए जाँच को भेजते हुये लैब संचालक संदीप पुत्र रत्नाकर को भी हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के समता नगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर अप्पा साहेब संपत राय शिरसाठ का कहना है कि पुलिस ने नकली दवाई पेरासिटामोल डाइक्लोफिनेक सहित अन्य दवाइयां बरामद करते हुए गाजियाबाद निवासी युवक को गिरफ्तार किया था जिसके द्वारा यह दवाइयां ए बी एम् प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित होना तथा उन्हीं की दवाई का बाजारों में सप्लाई करना बताया गया जिसके बाद पुलिस विभाग की टीम द्वारा महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश के मेरठ तथा हापुड़ की औषधि विभाग की टीम के साथ छापामार कार्यवाही लैब पर की गई है तथा लैब पर बनने वाली सभी दवाइयों के सैंपल लेने के साथ ही लैब के संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। तथा गिरफ्तारी के साथ उन्हें अपने साथ महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है।

0 Response to "HAPUR NEWS - महाराष्ट्र के समता नगर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र एवं यू पी मेरठ में हापुड़ की औषधि विभाग की टीम के साथ हापुड़ निवासी की लैब पर छापामार कार्रवाई कर की गिरफ्तारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article