-->
HAPUR NEWS - युवा खिलाड़ी  मिल्खा सिंह के निधन पर क्रीड़ा भारती जिला मंत्री की श्रद्धांजलि

HAPUR NEWS - युवा खिलाड़ी मिल्खा सिंह के निधन पर क्रीड़ा भारती जिला मंत्री की श्रद्धांजलि

युवा खिलाड़ी  मिल्खा सिंह के निधन पर क्रीड़ा भारती जिला मंत्री की श्रद्धांजलि
उड़ते सिख को उन्हीं के शब्दों में विदाई 
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ ।  युवा खिलाड़ी मिल्खा सिंह के निधन पर हापुड जनपद के क्रीड़ा भारती के  जिला मंत्री मनप्रीत खैरा ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहाकि -
जीवन शायद पृथ्वी पर होने वाला सबसे बड़ा चमत्कार है । सितारे, धरती और सूरज के अनंत काल से खेले जाने वाले इस खेल में इंसान बस एक छोटा सा खिलाड़ी है । इंसान के दिल की हर धड़कन में गंध की ताकत, फुर्सत और संभावनाएं होती हैं । प्रकृति के इस रहस्य को समझने और मन में बनाने वाला व्यक्ति जरूरी नहीं कि मिल्खा सिंह हो, वो कोई और हो सकता है । ये जिंदगी का खेल न शुरू हुआ है न खत्म होगा । मैंने अपने शरीर के विशाल स्टेडियम में सिर्फ एक सदी का हिस्सा हराया है और किसी दिन मैं इस स्टेडियम को छोड़ दूंगा जैसे दूसरे खिलाड़ियों को काम में व्यस्त छोड़ दूंगा। - मिल्खा सिंह
     युवा खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत,विश्व में देश का गौरव बढ़ाने वाले फ्लाइंग सिख  मिल्खा सिंह का निधन अत्यंत दुःखद है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों सहित समर्थकों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस देश के छोटे छोटे गांव देहात में संघर्षों के बीच आंखों में सपने लिए दौड़ते युवाओं में सरदार मिल्खा सिंह सदा जीवित रहेंग…!!

0 Response to "HAPUR NEWS - युवा खिलाड़ी मिल्खा सिंह के निधन पर क्रीड़ा भारती जिला मंत्री की श्रद्धांजलि"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article