
HAPUR NEWS - हापुड़ रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव पहचान करने की अपील।
हापुड़ रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव पहचान करने की अपील।
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
हापुड़ । जनपद हापुड़ की सिटी कोतवाली क्षेत्र के चमरी रेलवे ट्रेंक का है जहां एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष के आसपास बताई जा रही है का शव खून से लथपथ पड़ा मिला सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समय तक आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया।
लेकिन कोई सफलता नहीं मिली युवक की बाजू पर कलावा नुमा धागा बंधा हुआ है। युवक ने नीले कलर का हाफ निकर पहने हुए हैं तथा कंधा बनियान पहने हुए हैं अब सवाल यह खड़ा होता है युवक के साथ घटना घटी या फिर ट्रेन की चपेट में आया। कपड़ों से व्यक्ति घर से घूमने निकलने की स्थिति में लग रहा है।
लेकिन पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है उसके बाद ही सही बात का पता चल सकेगा इंस्पेक्टर हापुड़ नगर कोतवाली का कहना है ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है। युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 Response to "HAPUR NEWS - हापुड़ रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव पहचान करने की अपील।"
एक टिप्पणी भेजें