-->
HAPUR NEWS - आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर की छापामार कार्यवाही

HAPUR NEWS - आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर की छापामार कार्यवाही

आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर की छापामार कार्यवाही 
25 लीटर कच्ची शराब एवं  1500 किलो लहन किया बरामद
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता आरिफ़ खान सैफी
गढ़मुक्तेश्वर । अलीगढ़ कच्ची शराब कांड के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ढाबो से लेकर जंगलों तक अभियान चलाने के निर्देश पुलिस व आबकारी विभाग को दिए गये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन करते हुए जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी द्वारा पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर अजब सिंह के साथ मुखबिर की सूचना पर गढ़मुक्तेश्वर थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बगवंतपुर के जंगलों में छापामार कार्रवाई की गई। 
इस दौरान पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जंगल में बनी एक अवैध भट्टी के पास से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब 1500 शराब बनाने में प्रयोग होने वाला लहन शराब बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद कर लिये। टीम ने लहन एवं भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया। हालांकि अभी इस संबंध में गिरफ्तारी हुई है कोई जानकारी नहीं मिल सकी है परंतु इतना जरूर बताया जा रहा है कि पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
 आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि यह गंगा के किनारे जंगल होने के कारण आरोपी पुलिस को देखकर पहले ही फरार हो जाते हैं जिस कारण बरामद लहन एवं भट्टी को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया है तथा 25 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए शराब बनाने के उपकरण बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

0 Response to "HAPUR NEWS - आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर की छापामार कार्यवाही "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article