-->
HAPUR NEWS - सीएचसी का महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त उपमंत्री ने किया निरीक्षण

HAPUR NEWS - सीएचसी का महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त उपमंत्री ने किया निरीक्षण

सीएचसी का महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त उपमंत्री ने किया निरीक्षण
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज अचानक महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त उपमंत्री सुषमा सिंह ने पहुंचकर अस्पताल का कोविड-19 से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजो के लिए पर्याप्त सुविधाओ का भी उन्होंने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कम्प दिखाई दिया। हालांकि निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार की उप मंत्री सुषमा सिंह उनसे संतुष्ट दिखाई दी।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर देश व प्रदेश स्तर पर तैयारी चल रही है। बच्चो के इलाज के लिए जरूरत पड़ने से पूर्व ही बैड तैयार किये जा रहे है और इसके साथ ही अस्पतालो में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो को सुरक्षित बनाए रखने के लिए एक बड़े स्तर पर अभियान पर अभियान चलाकर वेक्सिनेशन किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप के समय की जाने वाली लट के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि जो अस्पताल लूट मचा रहे है उनके लिए प्रदेश स्तर पर एक टीम तैयार की जा रही है। जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा के कार्यो को की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण पाने में कड़ी मेहनत के साथ इन्होंने जनपद ने काम किया है वह काबिले तारीफ है क्योंकि इन्हीं की मेहनत का परिणाम है की कोविड-19 की महामारी अब अंतिम चरण में है और यह महामारी 99% तक इसी जिम्मेदारी के साथ अगर सभी काम करें तो घटाया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा एवं जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी,जिला अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप मित्तल, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दिनेश खत्री सहित अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी मौजूद दिखाई दिये।

0 Response to "HAPUR NEWS - सीएचसी का महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त उपमंत्री ने किया निरीक्षण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article