-->
HAPUR NEWS - विजयवर्धन तोमर बने धौलाना एसडीएम।

HAPUR NEWS - विजयवर्धन तोमर बने धौलाना एसडीएम।

विजयवर्धन तोमर बने धौलाना एसडीएम। 
1, चार्ज सम्भालते ही ली अधीनस्थों की बैठक ।
2, नही बर्दास्त किया जायेगा क्षेत्र में अवैध खनन ।
3, भूमाफियाओ पर कसा जायेगा शिंकजा ।
4, नम्र व्यवहार से जीता सभी का दिल ।
5, यहा तैनात रहे अरविन्द द्विवेदी जी का गढ़ हुआ तबादला ।
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता 
धौलाना।संजीव वशिष्ठ। धौलाना में तैनात रहे अरविन्द द्विवेदी का तबादला गढ़ होने के बाद गुरुवार को धौलाना एसडीएम का पदभार गढ़ से विजय वर्धन तोमर ने संभाल लिया । उनके पदभार सम्भालते ही पूरा तहसील स्टाफ हरकत में आ गया । सबसे पहले उन्होंने सभी स्टाफ की जानकारी प्राप्त की । और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को जाना । अधीनस्थों की बैठक में उन्होंने अपने तेवर साफ कर दिए । उन्होंने बताया की अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा । व भूमाफियाओ पर शिंकजा कसा जायेगा । तहसील में न्याय प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त कर हर फरियादी की समस्या का समय पर निराकरण किया जायेगा । नवनियुक्त एसडीएम की नम्रता पूर्ण व्यवहार से लोग प्रभावित नजर आये । एसडीएम ने गुरुवार को ही पदभार ग्रहण कर कार्य को गति दे दी ।

0 Response to "HAPUR NEWS - विजयवर्धन तोमर बने धौलाना एसडीएम। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article