
HAPUR NEWS - पानी सुरक्षा के लिये रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाते हुये संस्था ने दिसम्बर तक एक हजार लगाने का लक्ष्य बनाया
पानी सुरक्षा के लिये रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाते हुये संस्था ने दिसम्बर तक एक हजार लगाने का लक्ष्य बनाया
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता
मेरठ । सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के अभियान का आज शुभारम्भ किया गया। खन्दक बाजार स्थित शिव मंदिर में स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के सहयोग से पहला रेन वाटर सिस्टम लगाया गया। जिसके माध्यम से मंदिर ही नहीं बल्कि आसपास के घरों का बरसात का पानी भी जमीन में जाएगा। सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय सिंह ने विधि विधान के साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग का लोकार्पण किया।
सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय सिंह ने ग्रोइंग पीपल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गिरते भूजल स्तर को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बारिश के पानी को बचाने के प्रयास करने होंगे। उन्होंने व्यापारियों और उपस्थित लोगों से ज्यादा से ज्यादा रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील की।
संस्था की अध्यक्ष अदिति चंद्रा ने बताया कि उनकी संस्था ने दिसंबर तक मेरठ में 1000 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का संकल्प लिया है। जिसके लिए वे लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि खन्दक बाजार के व्यापारियों और दीपक शर्मा के सहयोग से आज खन्दक बाजार स्थित शिव मंदिर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया।
भाजपा नेता दीपक शर्मा ने कहा कि वह ग्रोइंग पीपल की पानी बचाने की इस मुहिम में पूरी तरह से सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि खन्दक बाजार के व्यापारी कुल 15 जगह रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने जा रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में दीपक शर्मा, नवीन, पंकज अरोड़ा, संजय रस्तोगी, अंकुर गोयल, नीलकमल रस्तोगी, विपिन रस्तोगी, रमन खुराना, विजय आनंद शर्मा, विवेक शर्मा, अजय शर्मा, आशीष कश्यप साहब सिंह, प्रियंशा सतेजा आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - पानी सुरक्षा के लिये रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाते हुये संस्था ने दिसम्बर तक एक हजार लगाने का लक्ष्य बनाया"
एक टिप्पणी भेजें