-->
HAPUR NEWS - विकास से वंचित मकान बेच या फिर ताला लगा डी एम को सौपेंगे चाबी कलेक्ट्रेट को बनायेंगे आशियाना

HAPUR NEWS - विकास से वंचित मकान बेच या फिर ताला लगा डी एम को सौपेंगे चाबी कलेक्ट्रेट को बनायेंगे आशियाना

विकास से वंचित मोहल्ले वासियों ने परेशान हो लगाये मकान बेचने के पोस्टर
नहीं मिला विकास तो मकानों का ताला लगाकर जिलाधिकारी को चाबी सौंप कलेक्ट्रेट में बनाएंगे अपना आशियाना
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । नगर पालिका परिषद हापुड़ नगर क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर दस्तोई मार्ग पर आदर्श नगर कॉलोनी के अंतर्गत कुछ ऐसी गलियां देखने को मिली जहां नगर पालिका परिषद द्वारा करों का भुगतान तो लिया जा रहा है परंतु किसी भी प्रकार की क्षेत्र को विकास जैसी कार्यों की सुविधा नहीं दी जा रही है इसी विकास कार्यों से मेहरून परेशान यहां के निवासियों ने आखिर में अपने मकानों की बिक्री के लिए पोस्टर लगाते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से समस्या समाधान किए जाने की मांग की है।
  आपको बता दें कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर आदर्श नगर कॉलोनी के अंतर्गत गली नंबर 4 एवं 5 के पीछे गड्ढों में कुछ बस्ती बसी हुई है जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा भी गरीबों को मकान बनवाए गए हैं परंतु आज इन मकानों सहित यहां के सैकड़ों मकान मालिकों ने अपने मकानों के बाहर मकानों की बिक्री के जाने के पोस्टर लगा दिए हैं इस संबंध में जब हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पर ऊंची नीची जमीन होने के कारण बरसात के समय में जहां पानी भर जाता है तो वही मकानों का रोजाना होने वाला पानी भी ना लिया ना होने के कारण घर के बाहर डिब्बे में ड्रम लगाकर एकत्रित करते हुए बाहर फेंकना पड़ता है यहां तक कि घरों की फ़्लैश से निकलने वाला लैट्रिन का पानी भी उन्हें इन्हीं डिब्बों के सहारे बाहर मैदानों में फेंकना पड़ता है सड़कों की बात करे तो 7 से 8 फुट तक यहां गहरे गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन की अनदेखी के चलते उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन लगातार उनसे सभी प्रकार के कर की वसूली तो कर रहा है परंतु उनके द्वारा लगातार गुहार लगाने के बावजूद भी ना तो सड़क बनाने के लिए तैयार है और ना ही नाली। क्षेत्र के सभासद के नाम पर उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र का सभासद उनके द्वारा विकास की बात करने पर स्पष्ट रूप से उनसे मना कर देता है और बोल देता है कि ना तो तुम मेरे वोटर हो और ना तुम मुझे वोट देते और ना ही तुमने मुझसे पूछ कर यहां मकान बनाए हैं इस कारण से मैं आपके क्षेत्र का कोई विकास नहीं करूंगा उनके द्वारा अनेकों बार नगर पालिका प्रशासन जिला प्रशासन आदि से गुहार लगाई जा चुकी है परंतु बस्ती के 15 से 16 वर्ष बसने के बावजूद भी जहां नई नई बस्तियों के विकास कार्य नगर पालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे हैं तो वही उन्हें विकास कार्यों से मरहूम रखा जा रहा है।
क्षेत्रवासियों ने कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा उनकी अभी भी कोई मांग नहीं मानी गई तो वह अगली रणनीति के तहत अपने मकानों पर ताला लगा कर मकानों की चाबी जिलाधिकारी को सौंपते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ही अपना आशियाना बनाने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी।

0 Response to "HAPUR NEWS - विकास से वंचित मकान बेच या फिर ताला लगा डी एम को सौपेंगे चाबी कलेक्ट्रेट को बनायेंगे आशियाना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article