-->
HAPUR NEWS - संचारी रोग और दस्तक अभियान नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस में अंतर विभागीय कार्य योजना बनाने के दिये निर्देश - मण्डलायुक्त

HAPUR NEWS - संचारी रोग और दस्तक अभियान नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस में अंतर विभागीय कार्य योजना बनाने के दिये निर्देश - मण्डलायुक्त

संचारी रोग और दस्तक अभियान नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस में अंतर विभागीय कार्य योजना बनाने के दिये निर्देश - मण्डलायुक्त
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुशील कपिल


सहारनपुर
। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जुलाई माह में शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर समय से बेहतर कदम उठाएं। उन्होने कहा कि सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी भी अपने-अपने स्तर से अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागो के साथ जरूरी बैठक कर लें। उन्होने कहा कि कहीं पर भी जल भराव की स्थिति न होने पाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सेनेटाइजेशन, फाॅगिंग एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई जाए तथा सभी पात्रों को टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है खत्म नहीं, इसलिए किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
योगी आदित्यनाथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं कोरोना टीकाकरण अभियान से संबंधित निर्देश दिए। उन्होने कहा कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत होने वाली बीमारियों जैसे मलेरिया, डेगूं, कालाजार, दिमागी बुखार आदि की प्रभावी रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से संचारी रोगों एवं कोरोना से बचाव के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाए। उन्होने कहा कि संचारी रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण की व्यवस्था कर ली जाए तथा चिकित्सालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। बच्चों एवं महिलाओं के लिए एम्बुलेंस को हर समय क्रियाशील रखा जाए। कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हे सुपोषित करने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए क्योंकि कुपोषित बच्चे ही बीमारी की चपेट में जल्दी आते है। उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के पहुंच मार्ग को समयबद्ध ढंग से दुरूस्त करा लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्थानों पर पाईप पेयजल योजना शुरू हो चुकी है वहां पर अधिक से अधिक घरों को कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाए तथा जंहा पर पेयजल योजना शुरू नहीं हुई है वहां लोगों को पानी ऊबालकर पीने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होने कहा कि पशुपालकों को पशुओं के स्थलों को साफ रखने के लिए जागरूक किया जाए। आवासीय स्थानों के आस-पास छछूंदर एवं चूहे को नियंत्रित करने के प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए सर्विलांस को और अधिक मजबूत किया जाए। उन्होने कहा कि आगामी दिनों में बच्चों केा वितरित होने वाली मेडिकल किट की प्रभावी कार्ययोजना भी पहले से बना ली जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन के अभियान मंे कोई ढिलाई न बरती जाए। इसे युद्ध स्तर पर निरन्तर संचालित रखा जाए।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि कोरोना में छूट के दौरान कोविड नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि पुलिस पैट्रोलिंग में तेजी लाई जाए तथा मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि दुकानदारों एवं व्यापारियों को प्रेरित किया जाए कि बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान न दें। उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट डिसेबिलिटि रिहैबिलिटेशन सेन्टर को सुदृढ किया जाए। पब्लिक एडेªस सिस्टम, होर्डिंग एवं प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यमों से जन जागरूकता अभियान में तेजी लाई जाए। उन्होने कहा कि अभिभावकों के मोबाईल नम्बर पर संचारी रोग एवं कोरोना से संबंधित बचाव उपाय के संदेश भेजे जाएं। सुनिश्चित किया जाए कि तालाबों में नाले एवं नालियों का गन्दा पानी न जाने पाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई माह में प्रदेश में प्रतिदिन 10 से 12 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिलाधिकारी एवं मुख्यचिकित्साधिकारी पहले से ही प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें। उन्होने कहा कि जो जनपद सबसे पहले कोरोना मुक्त घोषित होगा उसे प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एन0आई0सी0 में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनिता जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 शिवांका गौड तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 सुनील वर्मा मौजूद रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS - संचारी रोग और दस्तक अभियान नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस में अंतर विभागीय कार्य योजना बनाने के दिये निर्देश - मण्डलायुक्त"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article