-->
HAPUR NEWS - डीजल मूल्य व्रद्धि को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने काली पट्टी बांधकर काले झंडे दिखाए प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

HAPUR NEWS - डीजल मूल्य व्रद्धि को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने काली पट्टी बांधकर काले झंडे दिखाए प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

डीजल मूल्य व्रद्धि को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने काली पट्टी बांधकर काले झंडे दिखाए प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ ।  देश में प्रतिदिन बढ़ रही डीजलों की कीमत व मंहगाई से खफा सभी ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशनो ने संयुक्त रूप से सोमवार को काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांध व काले झंड़े लगाकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर ट्रान्सपोर्टरों ने जिलाधिकारी अनुज सिंह को ज्ञापन सौंपकर डीजल मूल्य में देश की सरकार से राहत दिलाए जाने की मांग की।
सोमवार को मंहगें डीजल व जीएसटी को लेकर पब्लिक एसो०, हापुड •गुड्स हॉसपेंट एसो०, यू०पी० मोटर ट्रांसपोर्ट एसो, ऑल इण्डिया मोटर हॉसपोर्ट कांग्रेस व हापुड़ ट्क टैम्पो एसो ने संयुक्त रूप से काली पट्टी बाधकर व काले झंड़े लहराते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। 
   जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सभी ट्रांसपोर्टर नै प्रतिष्ठानों व वाहनों पर काले झण्डे लगाकर बढ़ी कीमतों व जीएसटी की खामियों के विरोध में प्रदर्शन किया।
  इस दौरान ट्रक मालिकों का कहना था कि आज सरकार द्वारा डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है जिस कारण ट्रकों का संचालन करना बेहद ही कठिन ही नहीं मुश्किल हो गया है आज वह अपने ट्रकों को कई के दिनों से खड़ा किए हुए हैं आज सरकार में बैठे नेता कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं है। वह सरकार से मांग करते हैं कि सरकार तत्काल वाहनों के संचालन के लिए डीजल के मूल्यों में राहत दिलाते हुए कोई ना कोई आवश्यक कदम उठाए। चाहे वह डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर हो या फिर कोई अन्य रूप से।
इस मौकें पर विजय कुमार गुप्ता, सुनील गर्ग, सरदार मान सिंह, भाई मैरा सुनिल कुमार गुल्लू, समरजीत सिंह, संजय सोटी, संजय कुमार बृजकिशोर, विकास गोयल, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

0 Response to "HAPUR NEWS - डीजल मूल्य व्रद्धि को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने काली पट्टी बांधकर काले झंडे दिखाए प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article