-->
HAPUR NEWS - भगवान  परशुराम की प्रतिमा की स्थापना कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित

HAPUR NEWS - भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित

भगवान  परशुराम की प्रतिमा की स्थापना कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित
1, आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर परशुराम भगवान की जय जय कार की ।
2, सर्व समाज का रहा विशेष सहयोग ।
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता 
धौलाना।संजीव वशिष्ठ।क्षेत्र के गांव छोटी गुलावठी में समस्त ग्रामीणों के सहयोग से विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापना बेहद धूमधाम से की गई । इससे पूर्व पूरे ग्राम में भगवान की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई । तदुपरांत प्रतिमा की स्थापना दैविक मंत्रोचार हवन यज्ञ कर की गई । इस दौरान युवा नेता अंकित शर्मा वतन पंडित  ने कहा की भगवान परशुराम ने आतताइयों का संघार कर समस्त मानव जाति का उद्धार किया है । इसलिये उन्हें एक वर्ग तक सीमित रखना उनके साथ अन्याय करने जैसा होगा । परशुराम सभी के वन्दनीय है । 
      इस दौरान मोनू सिंह, हनुमान प्रधान,राज सिंह, हरवीर सिंह, रविन्द्र शर्मा, वेदराम शर्मा, जतन शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, चेतन प्रकाश शर्मा,सुभाष शर्मा,प्रवीन शर्मा, मोहित शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा ।

0 Response to "HAPUR NEWS - भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article