-->
HAPUR NEWS - सांसद ने सीएससी पर पौधारोपण कर टीकाकरण एवं व्यवस्थाओं को लेकर किया निरीक्षण

HAPUR NEWS - सांसद ने सीएससी पर पौधारोपण कर टीकाकरण एवं व्यवस्थाओं को लेकर किया निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद ने पौधारोपण कर टीकाकरण का किया निरीक्षण
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता अनुराग अग्रवाल
अनूूूपशहर । शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांसद डा0 भोला सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर केंद्र प्रांगण में पौधारोपण किया। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा। सांसद डा0 भोला सिंह ने कोविड के मरीजोंं के लिए बनाए गए दस बैड के कक्षों का निरीक्षण कर उपस्थित डा0 रमाकांत से जानकारी ली।
डॉ रमाकांत ने बताया कि इस समय कोविड का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। केंद्र पर दस बैडों की सुविधा तथा आठ ऑक्सीजन कासंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध है। सांसद डा0 भोला सिंह ने प्रतिदिन लगने वाली वैक्सीन की जानकारी ली तथा उपस्थित लोगों से 45 प्लस के लोगों को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कराने का आग्रह किया। इस अवसर पर जो लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के उपस्थित थे और उनके टीका नहीं लगा था सांसद डा0 भोला सिंह ने उन सभी लोगों को तत्काल टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। इसके साथ-साथ 2 गज की दूरी मास्क लगाना समय-समय पर साबुन से हाथों को धोना घर से कम से कम निकलना आदि सावधानियों को बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त बातों को अमल में लाने से कोरोना को हराया जा सकेगा। 
    कार्यक्रम के दौरान डा0 रमाकांत डा0 अंजू गौड़ सुशील यादव विनोद कुमार अंकित राघव उर्मिला राय पूजा अग्रवाल विपनेश यादव प्रमिला उपाध्याय सावित्री नीरज रामपाल आदि स्वास्थ्य कर्मियों के अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि सीपी सिंह मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा जिला मंत्री लोकेंद्र सिंह जिला मंत्री दामिनी गौड़ अभय गर्ग सौरभ गौड पवित्र कौशिक संजू शर्मा हर्षित गर्ग चंचल शर्मा कृष्ण राजौरिया मोहित राजौरिया विकास सूर्यवंशी राहुल सूर्यवंशी प्रदीप चौधरी पराग गर्ग दिनेश सेवा संजू सैनी राजू गर्ग भूपेंद्र सिंह लोधी मुख्तार सिंह सुबोध बंसल होम निधि वार्ष्णेय भरत वर्मा आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Response to "HAPUR NEWS - सांसद ने सीएससी पर पौधारोपण कर टीकाकरण एवं व्यवस्थाओं को लेकर किया निरीक्षण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article