-->
HAPUR NEWS - कोविड गाइड लाइन पालन के लिये सड़को पर नगर कोतवाली पुलिस

HAPUR NEWS - कोविड गाइड लाइन पालन के लिये सड़को पर नगर कोतवाली पुलिस

कोविड गाइड लाइन पालन के लिये सड़को पर नगर कोतवाली पुलिस
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता सुनील कुमार
हापुड़ । कोरोना संक्रमण महामारी दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए पूरी तरह अलग मोड पर रहते हुए सड़कों पर दिखाई पड़ रही है।
  आपको बता दें कि जनपद हापुड़ कोविड-19 महामारी के द्वितीय भाग से अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से आज इस महामारी से अंतिम चरणों में दिखाई पड़ रहा है। लगातार इस महामारी के तीसरे भाग की सूचना की आहट पर जनपद को सुरक्षित बचाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में जिला प्रशासन की गंभीर तैयारियों के बीच जनपद की जनता से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने में नगर कोतवाली पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है। 
  इसी गंभीरता के चलते आज नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ दिल्ली रोड एस एस वी पुलिस चौकी पर कोविड-19 गाइडलाइन के लिए एक चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान बिना मास्क सड़कों पर आने वाले करीब 10 लोगों को दंडित करते हुए नगद करीब ₹10000 का शमन शुल्क जमा कराया। इसके अतिरिक्त  यातायात अधिनियम का उल्लंघन कर सड़कों पर आने वाले वाहनों में करीब 8 से 10 मोटरसाइकिलो के चालान भी काटे। पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनपद को कोविड-19 महामारी के तीसरे भाग से सुरक्षित बचाए रखने के लिए जागरूक भी किया।

0 Response to "HAPUR NEWS - कोविड गाइड लाइन पालन के लिये सड़को पर नगर कोतवाली पुलिस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article