
HAPUR NEWS - गेहू क्रय केंद्र पर तौल ना होने के चलते किसानों का हंगामा, गेहू खरीद की डेट बढ़ाने की किसानों ने की मांग
गेहू क्रय केंद्र पर तौल ना होने के चलते किसानों का हंगामा
गेहू खरीद की डेट बढ़ाने की किसानों ने की मांग
हापुड़ न्यूज़ सम्वाददाता मोहित गुप्ता
बाबूगढ़ । न्याय पंचायत क्षेत्र के गांव अलीपुर में सरकार द्वारा बनाए गए गेहूं क्रय केंद्र पर लगातार पांच दिन से तोल बंद होने को लेकर आज किसानों का सब्र का बांध टूट गया और किसानों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा केंद्रों के माध्यम से किसानों का गुण खरीद के लिए 15 जून की अंतिम तिथि घोषित की गई है और अलीपुर गेहूं क्रय केंद्र पर 5 दिन से किसान अपनी फसल को बेचने के लिए खड़ा है। यहां बनाये गये गेहू क्रय केंद्र पर ना कोई बैठने की व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी की, इस सब के बावजूद 5 दिन से किसान अपनी फसल को लेकर यहां खड़ा है अधिकारियों से बात की जाती है तो वह क्रय केंद्र को सुचारू कराए जाने का कौरा आश्वासन ही देते हैं। क्रय केंद्र पर मौजूद लोग कभी लेवर ना होने की बात कहते हैं,कभी बारदाना ना होने की बात कहते हैं। लगातार इन्हीं बहानेबाजी के चलते 5 दिन से क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद बिल्कुल बंद है। अब जब गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की तौल नहीं हो पा रही है तो सरकार को चाहिए कि किसानों की गेहूं खरीद के लिए निर्धारित 15 जून की डेट को आगे बढ़ाया जाए।
प्रदर्शन करने वालों में किसान देवेंद्र सिंह चेयरमैन अलीपुर, जतिन चौधरी, रविंद्र सिंह, भूदेव, कल्लू, शहंशाह, विकास, बबलू,अशोक, लाला, रविंदर, बबली, संजय, ब्रजमोहन, दयानंद शर्मा,निशांत एवं यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Response to "HAPUR NEWS - गेहू क्रय केंद्र पर तौल ना होने के चलते किसानों का हंगामा, गेहू खरीद की डेट बढ़ाने की किसानों ने की मांग"
एक टिप्पणी भेजें