
Hapur News - गुमशुदा का शव खेत मे मिलने से सनसनी
लापता युवक का शव खेत में मिलने से फैली सनसनी
1, शुक्रवार सुबह से घर से गायब था युवक ।
2, पुलिस मामले को मान रही है आत्महत्या ।
3, पुलिस ने शव पीएम को भेजा ।
म्रतक आकाश का फाइल फोटो
धौलाना (संजीव वशिष्ठ) । घर से गायब युवक का शव खेत में पड़ा मिलने से जहा लोग ख़ौफ़ज़दा हो गये वही परिजनों में कोहराम मच गया । मोके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है ।शव के पास सल्फाज के रैपर मिलने से पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही थी ।
थाना धौलाना क्षेत्र की यूपी एसआईडीसी चौकी के अंतर्गत ग्राम शेखुपुर खिचरा निवासी आकाश पुत्र रामकिशन शुक्रवार सुबह घर से लापता था ।तभी से परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे । शनिवार को आकाश 25 वर्ष का शव फैक्ट्री क्षेत्र के फेज 3 के निकट एक खेत में पड़ा मिला । शव के पास सल्फास की गोली का पाउच पड़ा मिला है। आकाश का शव खेत में पड़ा मिलने की सुचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । वही पूरे मामले में धौलाना थानेदार धर्मेन्द्र सिंह का कहना था की प्रथम द्रष्टया मामला आत्म हत्या का लग रहा है। फॉरेंसिस जांच भी कराई जा रही है । शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा ।
पत्नी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक आकाश की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था । वही उसकी एक वर्षीय मासूम बेटी अंशिका को नही पता कि उसके पिता अब इस दुनिया मे नही रहे।
मृतक आकाश का फाइल फोटो ।
0 Response to "Hapur News - गुमशुदा का शव खेत मे मिलने से सनसनी"
एक टिप्पणी भेजें